Happy Chocolate Day 2024: चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को करें कुछ इस तरह से विश, तुरंत हो जाएंगे खुश | Sanmarg

Happy Chocolate Day 2024: चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को करें कुछ इस तरह से विश, तुरंत हो जाएंगे खुश

नई दिल्ली: रोज डे और प्रपोज डे के बाद आज वैलेंटाइन्स वीक का तीसरा दिन है। आज के दिन को चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन मीठी चॉकलेटें खाई जाती हैं। चॉकलेट डे पर कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट देते हैं और अपने रिश्ते में चॉकलेट जितना प्यार घोलने की कोशिश करते हैं। चॉकलेट कुछ मिनटों में ही आपके मूड को बदल देती है, बल्कि इससे स्वास्थ्य के कई तरीकों में भी लाभ होता है। इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए आप चॉकलेट्स के साथ अपने साथी को कुछ मीठे और रोमांटिक संदेश भेज सकते हैं।

 

  • मीठा इंतज़ार और इंतज़ार से भी दिलबर मीठा,
    मीठा प्रेम और प्रेम से भी मीठा प्यार
    हैप्पी चॉकलेट डे

 

  • प्रेम का त्योहार आ गया है,
    हमने अपने साथ सुख लाया है,
    इसे मिलकर मनाते हैं,
    पर सबसे पहले कर लो मुंह मीठा
    हैप्पी चॉकलेट डे

 

  • बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
    करो वादा की दोस्ती निभाओगे,
    मतलब ये नहीं कि रोज याद करना,
    बस याद रखना जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे

 

  • चलो, आज मेरा दिल फिर से तुम्हें बुलाया है,
    ओ जाने तमन्ना, मैंने कोशिश की है तुम्हें मनाने की,
    एक पूरा बॉक्स चॉकलेट भी आर्डर किया है
    हैप्पी चॉकलेट डे

 

  • किटकैट ने पर्क से कहा, हम दुनियां में सबसे स्वीट हैं,
    पर्क ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता,
    जो इस मैसेज को जो पढ़ रहा है,
    वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है
    हैप्पी चॉकलेट डे

 

  • किटकैट की तरह दिखते हो
    कैडबरी की तरह शरमाते हो
    मन्च की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
    पर्क की कसम बहुत सुंदर नजर आते हो
    हैप्पी चॉकलेट डे

 

  • चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
    आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
    ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने
    चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
    हैप्पी चॉकलेट डे
  • जीवन में कभी प्यार खत्म नहीं होता,
    यदि रिश्ते में चॉकलेट की मिठास है,
    तो हमारा प्यार कभी कम नहीं होता है
    हैप्पी चॉकलेट डे
Visited 120 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर