बिना हेलमेटवाले बाइकरों पर भी पुलिस ने बरती सख्ती
हावड़ा : हावड़ा में रोजाना 50 हजार टोटो को कनेक्टिविटी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। डॉनबॉस्को से सलकिया, सलकिया से हावड़ा, हावड़ा मैदान से फोरशोर रोड, हावड़ा मैदान से बेलिलियस रोड, बेलगछिया, बांकड़ा या फिर बेलूड़ से बाली जाने के लिए लोग टोटो का उपयोग करते हैं, मगर इन्हीं टोटो में से करीब 90 प्रतिशत ऐसे टोटो हैं जो कि अवैध रूप से रोड पर चलाये जा रहे हैं। दैनिक यात्रियों का आरोप है कि ये टोटो वाले रात में ऐसे खड़े होते हैं कि बस यात्री बस से उतर भी नहीं पाते हैं। इनके चलते कभी-कभी बस वाले भी परेशान हो जाते हैं। आरोप है कि न ही उनका कोई रूट है और न ही उनका कोई नंबर प्लेट। ऐसे में इनके कारण कई बार दुर्घटनाएं घटती हैं लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं हो पाती। कभी-कभी ये नो एंट्री जोन में भी चले जाते हैं। ऐसे में इनकी वजह से हावड़ा की सड़कों पर आये दिन जाम की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इन्हें रोकने के लिए अब हावड़ा सिटी पुलिस एक्शन में आ गयी है। यह अभियान गुरुवार से ही हावड़ा में सीपी प्रवीण त्रिपाठी के निर्देश पर एवं डीसी ट्रैफिक अर्णव विश्वास के नेतृत्व में शुरू किया गया है। इसके साथ ही जो लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं, उन पर भी पुलिस अपनी सख्ती बरत रही है। पुलिस के अनुसार दासनगर ट्रैफिक गार्ड ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले 12 टोटो को जब्त किया है।
दूसरे रूट पर जानेवाले टोटो हो रहे हैं जब्त : डीसी ट्रैफिक का कहना है कि हावड़ा में अवैध रूप से टोटो चलाये जा रहे हैं। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने शाम से ही टोटो को जब्त करना शुरू कर दिया है। दरअसल जीटी रोड पर टोटो चलाना सख्त मना है लेकिन शिवपुर व अन्य इलाकों में धड़ल्ले से टोटो चल रहे हैं। इसके अलावा कई ऐसे टोटोवाले हैं जिनके रूट तय हैं, लेकिन इसके बावजूद अन्य रूटों में अपने टोटो को लेकर आ रहे हैं। वैसे टोटोवालों के टोटो को पुलिस जब्त करके 2 से 3 दिन तक अपने पास रखेगी। इसके बाद उसे छोड़ा जायेगा। इससे टोटाे ड्राइवरों को अपने किराये पर असर पड़ेगा। इससे उन्हें सबक भी मिलेगा।
बिना नंबर प्लेट के टोटो भी रखे जा रहे हैं : इस बारे में डीसी ट्रैफिक ने साफ कहा कि अगर इस मामले को कोर्ट में ले जाया जायेगा तो उसे स्क्रैप में भेजा जायेगा। ऐसे में खुद सिटी पुलिस के आयुक्त इसके खिलाफ सख्त हैं। दरअसल कुछ साल पहले हावड़ा में निगम की ओर से रूट निर्धारित कर नंबर प्लेट दिये गये थे, परंतु अब ज्यादातर टोटो हैं जो बिना नंबर प्लेट के ही चल रहे हैं। ऐसे में इन टोटों को भी जब्त करके रखा जायेगा।
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के साथ हो चुकी है बैठक : इस कार्रवाई के पहले सीपी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और डीएम के साथ बैठक कर चुके हैं। इसमें टोटो फैक्टरी के मालिकों और टोटो यूनियन से भी बात की गयी है, क्योंकि सीपी का मानना है कि केवल उन्हें नहीं रोकना होगा बल्कि जहां पर अवैध रूप से टोटो का निर्माण किया जा रहा है, उनकी पहचान कर उन पर कड़ा एक्शन लिया जायेगा।