COP28: प्रधानमंत्री मोदी के साथ इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने शेयर की तस्वीर, लिखा कुछ ऐसा | Sanmarg

COP28: प्रधानमंत्री मोदी के साथ इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने शेयर की तस्वीर, लिखा कुछ ऐसा

नई दिल्ली: युक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित हुए विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी समेत कई देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शामिल हुए। इस दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने भारतीय समकक्ष पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक सेल्फी शेयर की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(X) पर शेयर करते हए  पीएम मेलोनी ने हैशटैग #Melodi लगाया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”COP28 में अच्छे दोस्त।” इस दौरान फोटो में दोनों स्माइल देते हुए नजर आए।

हालांकि ये सेल्फी वायरल हो गई। बता दें कि इटली की पीएम मेलोनी की पीएम मोदी से यह मुलाकात संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित हुए विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन (COP28 Summit) के मौके पर हुई।

भारत और इटली के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आशा- पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने X हैंडल पर मेलोनी के साथ तस्वीर शेयर कर पोस्ट में कहा था, ”COP28 समिट से इतर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। स्थायी और समृद्ध भविष्य के लिए भारत और इटली के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आशा करते हैं।”

इन नेताओं से भी मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इजराइल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, जॉर्डन के शासक अब्दुल्ला द्वितीय, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। इसके अलावा पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा, ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड कैमरन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, तुर्की के राष्ट्रपति आर टी एर्दोआन, स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली आदि नेताओं से भी मुलाकात की।

Visited 73 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर