कोलकाता: खुद को प्रमोटर बताकर बिल्डिंग बनाने के नाम पर एक महिला से 14 लाख रुपये का लोन लेकर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम सत्यजीत गुप्ता है। वह नाथेरबागान लेन का रहनेवाला है। गुरुवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 28 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले पाथुरिया घाट स्ट्रीट की रहनेवाली पूर्णिमा चक्रवर्ती ने अभियुक्त के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।
फर्जी दस्तावेज के आधार पर हुई ठगी
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ महीने पहले जालसाज सत्यजीत गुप्ता ने उसे फर्जी एग्रीमेंट दिखाकर कहा कि वह एक बिल्डिंग बनाने जा रहा है। इसके लिए अभियुक्त को 14 लाख रुपये का ऋण चाहिए। जालसाज की बातों आकर उसने 14 लाख रुपये का ऋण दे दिया। आरोप है कि ऋण देने के कई दिन बाद भी जालसाज ने उसे नहीं लौटाया। उसके बाद पीड़ित महिला ने थाने शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।