दीघा में है ज्योतिप्रिय के 3 होटल? शुभेंदु ने किया दावा | Sanmarg

दीघा में है ज्योतिप्रिय के 3 होटल? शुभेंदु ने किया दावा

कोलकाता : राज्य के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की संपत्ति पर ईडी की नजर है। आरोप है कि राशन आवंटन घोटाले में गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की काफी नामी व बेनामी संपत्तियां हैं। इस बीच, सोमवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि दीघा में ज्योतिप्रिय की कई बेनामी संपत्तियां हैं। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि दीघा में तृणमूल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के एकाधिक होटल हैं। सोमवार को सॉल्टलेक के भाजपा मुख्यालय के सामने संवाददाताओं से मुखातिब होकर शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘तृणमूल में जिन्होंने चोरी की है, सबका एक ही मॉडल है। पार्थ-अर्पिता, केष्टो-सयगल, बकीबुर-बालू मॉडल सब एक है। ज्योतिप्रिय मल्लिक का दीघा में बेनामी होटल है।’ अपने मोबाइल से दीघा के 3 विलासबहुल होटलों की तस्वीर दिखाते हुए शुभेंदु ने दावा किया कि सभी होटल ज्योतिप्रिय मल्लिक के हैं। उन्होंने दूसरों के नाम पर होटल खरीदा है। इस संबंध में शुभेंदु ने ज्योतिप्रिय के पूर्व पीएस का नाम भी लाया। उन्होंने दावा किया कि इस होटल के मालिक के तौर पर ​जिनका नाम है, वे लीज होल्डर हैं। बाद में ज्योतिप्रिय ने 50 रुपये के स्टैम्प पेपर पर हस्ताक्षर कराकर उन होटलों को अपने पूर्व पीए अभिजीत मल्लिक व उनकी पत्नी के नाम पर लिखवा लिया। इन होटलों के नाम दीघा का मेघबालिका, बीच व्यू, बी व्यू रिसॉर्ट हैं जो शुभेंदु के दावे के अनुसार, ज्योतिप्रिय के हैं। इसके अलावा पब्लिक सर्विस कमीशन (पीएससी) में भी लूट का आरोप शुभेंदु ने ज्योतिप्रिय के भाई देवप्रिय म​ल्लिक पर लगाया। उन्होंने कहा, ‘पीएससी में लूट की गयी है। इसमें देवप्रिय मल्लिक लंबे समय से सदस्य हैं।’ पीएससी में स्वजन पोषण का आरोप लगाते हुए शुभेंदु ने कहा कि वर्ष 2012 में देवप्रिय इस कमीशन के सदस्य बने थे। हालांकि देवप्रिय सरकारी कर्मचारी नहीं हैं, फिर किस प्रकार मंत्री के भाई कमीशन के सदस्य बन गये ? स्वाभाविक तौर पर देवप्रिय पीएससी कमीशन में लूट में शामिल हैं।

Visited 239 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर