सरदार पटेल की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, तुष्टिकरण की राजनीति को बताया खतरनाक

नर्मदा: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मंगलवार(31 अक्टूबर) को सरदार पटेल की प्रतिमा पर पीएम मोदी ने पुष्प अर्पित किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर कहा कि, सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनेता और असाधारण समर्पण को याद करते हैं, जिसके साथ उन्होंने हमारे देश की नियति को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है। हम उनकी सेवा के सदैव ऋणी रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्र को एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर देश को एकता की शपथ दिलाते हुए लोगों से देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

 

‘तुष्टिकरण की राजनीति आतंकियों को बचाने कोर्ट पहुंच जाती है’ 

देश को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों ने कभी भी आतंकवाद का पुरजोर तरीके से विरोध नहीं किया। उनको आतंकवाद और विकास यात्रा में कुछ भी नहीं दिखाई दिया। तुष्टिकरण करने वालों को मानवता के दुश्मनों के साथ खड़े होने में संकोच नहीं हो रहा है। वो आतंकी गतिविधियों की जांच में कोताही करते हैं, वो देशविरोधी तत्वों पर सख्ती करने से बचते हैं। तुष्टिकरण की ये सोच इतनी खतरनाक है कि वो आतंकियों को बचाने के लिए अदालत तक पहुंच जाती है। ऐसी सोच से किसी समाज या देश का कभी भला नहीं हो सकता।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

थाईलैंड नहीं इस देश में सबसे कम खर्चे में घूम आइए, यहां भारतीय रुपए है मजबूत

कोलकाता: जब बात घूमने की आती है तो कई बार लोग अपने देश के अलावा विदेश घूमना भी पसंद करते हैं लेकिन पासपोर्ट-वीजा के चक्कर की आगे पढ़ें »

सीएम ममता ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का किया उद्घाटन, कई फिल्मी स्टार हुए शामिल

कोलकाता: कोलकाता में आज 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज हुआ। मंगलवार(05 दिसंबर) को नेताजी इंडोर स्टेडियम में ममता बनर्जी ने इसका उद्घाटन किया। इस आगे पढ़ें »

ऊपर