Vishwa Bangla Sharad Samman 2023 : 102 सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडालों को सम्मानित किया गया | Sanmarg

Vishwa Bangla Sharad Samman 2023 : 102 सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडालों को सम्मानित किया गया

22 जिलों में भी शारद सम्मान

दुर्गापूजा कार्निवल में 100 पूजा कमेटियां लेंगी हिस्सा

कोलकाता : राज्य सरकार की तरफ से इस बार भी विभिन्न कैटगरी में विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2023 से 102 पूजा पंडालों के लिए 104 पुरस्कारों की घोषणा की गयी। गुरुवार पंचमी को कोलकाता व आसपास हावड़ा, दक्षिण दमदम, बारानगर, विधाननगर के 102 बेहतरीन पूजा पंडालों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गयी जबकि जिलों में शुक्रवार को घोषणा होगी। इस मौके पर मंत्री इंद्रनील सेन, सूचना व संस्कृति विभाग के सचिव शांतनु बसु, कल्चरल के डायरेक्टर कौशिक बसाक, नंदन की सीईओ शर्मिष्ठा बनर्जी उपस्थित थीं। मंत्री ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने 12 अक्टूबर से कोलकाता तथा जिलों में 1200 से अधिक पूजा पंडालों का वर्चुअली उद्घाटन किया। वहीं विभिन्न कैटगरी में पंडालों का चयन समाज के विभिन्न क्षेत्रों से विशिष्ठजनों की निर्णायक मंडली ने किया है। वहीं 27 अक्टूबर को रेड रोड में होने जा रहे दुर्गापूजा कार्निवल में 100 पूजा कमेटियां हिस्सा लेंगी।

ये हैं विभिन्न कैटगरी : विभिन्न कैटोगरी में सेरार सेरा में 37 पूजा कमेटी, सेरा मंडप में 5 पूजा कमेटी, सेरा प्रतिमा में 5, सेरा साबेकी पूजा में 2, सेरा परिवेश बांधव में 13, सेरा भावना में 18 पू​जा कमेटी, विशेष पुरस्कार 23, सेरा थीम गीत 1 शामिल हैं। कुल 102 पूजा कमेटी को 104 पुरस्कार की घोषणा हुई। 2 पंडालों के लिये 2 पुरस्कारों की घोषणा हुई।

सुरुचि, चेतला अग्रणी, श्रीभूमि सहित इन बड़े पंडालाें ने बाजी मारी : सेरार सेरा में 37 पूजा कमेटी के नामों की घोषणा हुई। इनमें सुरुचि संघ, चेतला अग्रणी क्लब, टाला प्रत्यय, त्रिधारा अकालबोधन, कालीघाट मिलन संघ, श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब, बेहला नतून दल, एकडालिया एवरग्रीन, दक्षिण कोलकाता सार्वजनीन दुर्गापूजा व अन्य पूजा पंडाल शामिल हैं। सेरा मंडप में नेताजी कॉलोनी सार्वजनीन दुर्गा उत्सव (लाे लैंड), दमदम पार्क तरुण संघ पू​जा कमेटी, लेक टाउन, सेरा प्रतिमा में कालीघाट मिलन संघ, इंटाली मातृभूमि, मोहम्मद अली पार्क व अन्य, सेरा परिवेश बांधव में अजेय संहति, अहिरीटोला युवक वृंद, कुम्हारटोली सार्वजनीन, चोरबागान व अन्य शामिल हैं।

Visited 153 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर