पण्डाल हॉपिंग के साथ लास्ट मिनट की शॉपिंग ने स्पीड पर लगायी ब्रेक | Sanmarg

पण्डाल हॉपिंग के साथ लास्ट मिनट की शॉपिंग ने स्पीड पर लगायी ब्रेक

पण्डालों में उमड़ रही है भारी भीड़
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इस बार महालया से ही दुर्गा पूजा की शुरुआत कोलकाता में हो चुकी है। यूं तो सीएम ने महालया के पहले से ही दुर्गा पूजा का उद्घाटन शुरू कर दिया है, ऐसे में महालया के दिन से ही कोलकाता की सड़कों पर पूजा पण्डाल घूमने वाले लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। मंगलवार को तृतीया के दिन भी कुछ ऐसी ही तस्वीर कोलकाता की नजर आयी। वहीं काफी लोग ऐसे भी हैं जिनकी योजना सप्तमी से दुर्गा पूजा घूमने की है। ऐसे में यह लोग अब भी लास्ट मिनट की शॉपिंग में व्यस्त हैं। कुल मिलाकर एक तरफ पण्डाल हॉपिंग के साथ दूसरी ओर, लास्ट मिनट की शॉपिंग ने महानगर में वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लगा दी। लोगों को काफी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा और एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में अन्य दिनों की तुलना में दोगुना से भी अधिक समय लग गया।
छुट्टिया नहीं हुई हैं चालू, लोग हलकान
इधर, स्कूल, कार्यालय, कॉलेजों में अब भी छुट्टियां चालू नहीं हुई हैं। इस कारण दैनिक यात्रियों को काफी परे​शानियों का सामना करना पड़ रहा है और लोग ट्रैफिक जाम के कारण हलकान हो रहे हैं। भीड़ संभालने में पुलिस के भी पसीने छूट जा रहे हैं।
मार्केट इलाकों में अधिक समस्या, ट्रैफिक जाम
मंगलवार की शाम को भी शहर के 3 मुख्य मार्केट इलाकों गरियाहाट, धर्मतल्ला, हातीबागान में लोगों की काफी अधिक भीड़ थी। ट्रैफिक पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की शाम शहर के बाकी हिस्सों में ट्रैफिक नियंत्रण में था, लेकिन इन मार्केट इलाकों में काफी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। सेंट्रल एवेन्यू से लेकर न्यू मार्केट जाने की ओर सड़क पर काफी ट्रैफिक जाम रहा और वाहनों की स्पीड काफी कम हो गयी थी। इसी तरह गरियाहाट में भी अन्य दिनों की तुलना में अधिक भीड़ थी। गरियाहाट से गरिया अथवा रूबी जाने की सड़क पर काफी ट्रैफिक जाम था। मंगलवार को हातीबागान में भी काफी भीड़ देखी गयी। विधान सरणी से लेकर द​क्षिण की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक जाम रहा। वहीं पांच माथा मोड़ से विधान सरणी में घुसने के दौरान ट्रैफिक नियंत्रित किया गया। एपीसी रोड का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा हावड़ा ब्रिज, गिरीश पार्कमुखी सेंट्रल एवेन्यू, पार्क सर्कस सेवेन प्वाइंटगामी मां फ्लाईओवर, गरियाहाट रोड पर काफी ट्रैफिक जाम रहा।
पूजा पण्डालों में उमड़ी भीड़, दोपहर से ही पुलिस तैनात
मंगलवार को तृतीया के दिन भी कोलकाता के एकडालिया, श्रीभूमि, सुरुचि संघ, चेतला अग्रणी, टाला पार्क प्रत्यय, कॉलेज स्क्वायर, संतोष मित्रा स्क्वायर समेत अन्य बड़े पूजा पण्डालों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। उत्तर से लेकर दक्षिण तक लोग पूजा के मूड में डूबे नजर आये। ऐसे में अतिरिक्त भीड़ संभालने के लिये तृतीया के दिन दोपहर से ही पुलिस सड़कों पर तैनात नजर आयी। सूत्रों के अनुसार, अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गयी है। आज यानी चतुर्थी के बाद स्कूलों और कार्यालयों की छुट्टियां चालू हो जायेंगी। ऐसे में अब भीड़ और अधिक होने की संभावना है और इस भीड़ को संभालते हुए ट्रैफिक नियंत्रित रखना पुलिस व प्रशासन के सामने बड़ा चैलेंज है।

Visited 54 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर