हावड़ा के बड़े पूजा पंडालों पर ड्रोन से रहेगी पुलिस की नजर | Sanmarg

हावड़ा के बड़े पूजा पंडालों पर ड्रोन से रहेगी पुलिस की नजर

बड़े पूजा पंडालों के गेट पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश

हावड़ा में अनुमानित 1350 पूजा पंडालों का हो रहा है निर्माण

सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : हर साल की तरह इस साल भी दुर्गापूजा को लेकर हावड़ा सिटी पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से बड़े व संवेदनशील पूजा पंडालों में ड्रोन के जरिये नज़र रखी जाएगी। इसके अलावा बड़े पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है। यह कहना है हावड़ा सिटी पुलिस के आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी का। सीपी प्रवीण कुमार त्रिपाठी गुरुवार को हावड़ा के शरत सदन में आयोजित समन्वय बैठक के दौरान अपना वक्तव्य रख रहे थे। सीपी ने यह भी कहा कि हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से महिलाओं को लेकर एक विनर्स टीम बनायी गयी है। यह विनर्स टीम पंडालों के बाहर होने वाली ईव टीजिंग व छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने का काम करेगी। यह टीम हावड़ा के कुछ संवेदनशील पंडालों के बाहर भी तैनात होगी। इस दौरान अगर किसी भी महिला को कुछ भी तकलीफ होती है तो वे विनर्स टीम से अपनी परेशानियों को बता सकती हैं। कार्यक्रम में मौजूद डीसी हेडक्वार्टर अलोकनंदा भवाल ने बताया कि हावड़ा सिटी पुलिस इलाके में अनुमानित तौर पर 1350 पूजा पंडालों का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में तृतीया से हावड़ा सिटी पुलिस के अधिकारी पूजा पंडालों का दौरा करेंगे और कुछ बड़े पूजा पंडालों में सीपी खुद भी परिदर्शन के लिए पहुँचेंगे।

बड़े पूजा पंडालों के बाहर पुलिस की भारी तैनाती होगी। इसके अलावा जो छोटे पूजा पंडाल हैं, वहाँ पर भी पुलिस तैनात रहेगी। सीसीटीवी के अलावा पंडालों में अग्निशमन यंत्र भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान राज्य के मंत्री अरूप राय, डीएम दीपा प्रिया पी, विधायक गौतम चौधरी, कल्याण घोष, हावड़ा नगर निगम के चेयरमैन डॉक्टर सुजय चक्रवर्ती, निगम कमिशनर धवल जैन, बेलूड़ मठ के महाराज स्वामी मुक्तशा नंदजी आदि ने मिलकर दुर्गापूजा मैप का उद्घाटन किया।

Visited 80 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर