पुलिस क्वार्टर में ट्रैफिक सार्जेंट का सड़ा-गला शव मिला
काशीपुर के बी.टी लाइन स्थित पुलिस क्वार्टर की घटना
कमरे के अंदर फंदे से लटक रहा था मृतक का शव
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में कोलकाता पुलिस के एक ट्रैफिक सार्जेंट का सड़ा-गला शव फंदे से लटकते हुए अवस्था में बरामद किया गया। घटना काशीपुर थानांतर्गत बीटी लाइन पुलिस क्वार्टर की है। मृतक का नाम सौरव दत्ता है। वह कोलकाता पुलिस के ईस्ट ट्रैफिक में पोस्टेड था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आर.जी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया। घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 बैच के सार्जेंट सौरव दत्ता काशीपुर के बी.टी लाइन पुलिस क्वार्टर में रहता था। वह ईस्ट ट्रैफिक गार्ड में कार्यरत था। पुलिस के अनुसार तीन दिनों से वह ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। ऐसे में ईस्ट ट्रैफिक गार्ड के ओसी ने जब सौरव को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। ऐसे में शुक्रवार की दोपहर काशीपुर थाने के सार्जेंट को ईस्ट गार्ड के ओसी ने फोन कर सौरव के बारे में जानकारी मांगी। ऐसे में काशीपुर थाने के सार्जेंट जब सौरव के क्वार्टर के बाहर पहुंचे तो दरवाजा बंद पाया। इस दौरान सौरव के कमरे से काफी दुर्गंध आ रही थी। बाद में खिड़की से झांकने से सार्जेंट ने सौरव को फंदे से लटकता हुआ पाया। पुलिस ने तुरंत शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों के अनुसार प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृत ट्रैफिक सार्जेंट का पत्नी से विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी और बेटी अलग रहती थी। इसके कारण ट्रैफिक सार्जेंट बीते कुछ दिनों से मानसिक अवसाद से ग्रस्त था और संभवत: इसी कारणवश उसने आत्महत्या की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत ट्रैफिक सार्जेंट ने दो दिन पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर अंतिम पोस्ट कर अपने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया था। इसके साथ यह भी लिखा था कि उक्त पोस्ट उनका अंतिम पोस्ट हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Kolkata News : पत्नी और बेटी छोड़ कर गई तो सदमे में ट्रैफिक सार्जेंट ने …
Visited 245 times, 2 visit(s) today