पुलिस की तरफ से किए गए पुख्ता इंतजाम
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज यानी शनिवार को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एसयूसीआई द्वारा सभा का आयोजन किया जाएगा। ब्रिगेड सभा में 20 से अधिक राज्यों के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार सभा में 2 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इस विशाल जनसभा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए कोलकाता पुलिस की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। लालबाजार सूत्रों के अनुसार सभा स्थल को दो जोन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन की सुरक्षा की जिम्मेदारी डीसी रैंक के अधिकारी के अधीन होगी। इस दिन 3 हजार से अधिक पुलिस कर्मी सभा स्थल एवं आस पास के इलाकों में तैनात रहेंगे। सभास्थल पर एसी और इंस्पैक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही लालबजार कंट्रोल रूम से भी ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर नजरदारी रखी जाएगी। लालबाजार के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दिन हावड़ा और सियालदह से दो बड़ी रैली सभा स्थल पर पहुंचेगी। ऐसे में ट्रैफिक विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो।
आज ब्रिगेड में एसयूसीआई की सभा, ट्रैफिक व्यवस्था हो सकती है प्रभावित
Visited 182 times, 1 visit(s) today