नुसरत जहां को लेकर शुभेंदु ने किया कटाक्ष | Sanmarg

नुसरत जहां को लेकर शुभेंदु ने किया कटाक्ष

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : टीएमसी सांसद नुसरत जहां पर आर्थिक प्रताड़ना के आरोप भाजपा नेता शंकुदेव पाण्डा ने लगाये हैं। इसे लेकर उन्होंने ईडी में शिकायत भी की है। उनका आरोप है कि बैंक कर्मियों को फ्लैट देने के नाम पर नुसरत जहां ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। इस मुद्दे पर मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने नाम लिये बगैर नुसरत जहां पर कटाक्ष किया। विपक्ष के नेता ने कहा, ‘उक्त संस्था द्वारा ठगे गये अधिकांश लोग वरिष्ठ नागरिक हैं। हम पहले ही प्रवर्तन निदेशालय से संपर्क कर चुके हैं, ताकि केंद्रीय एजेंसी इस मामले को उठाए। यदि वे ऐसा करते हैं, तो यह अच्छा होगा। अन्यथा, हम इन ठगे गए वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सहायता प्रदान करेंगे।’ अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि इन वरिष्ठ नागरिकों ने आवासीय फ्लैटों के प्रावधान के वादे के बदले में भारी रकम का भुगतान किया। विपक्ष के नेता ने कहा, ‘इन वरिष्ठ नागरिकों को धोखा दिया गया और आज तक उन्हें फ्लैट उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इसके बजाय, उनके द्वारा भुगतान किए गए पैसे का इस्तेमाल तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य सहित कॉर्पोरेट इकाई के निदेशकों ने अपने स्वयं के फ्लैट खरीदने के लिए किया।’

Visited 198 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर