नई दिल्ली : प्रधानमंत्री आवास के ऊपर सोमवार सुबह ड्रोन उड़ने की सूचना से हड़कंप मच गया। जैसे ही एसपीजी ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में जानकारी दी तो तमाम आला अधिकारी पीएम आवास पहुंच गए। सुबह तकरीबन 5 बजे SPG ने नई दिल्ली पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी जिसके बाद नई दिल्ली इलाके तमाम अफसर और भारी फोर्स ड्रोन की तलाश करने लगी। पुलिस ने बताया कि उसे सुबह करीब पांच बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में फोन आया था कि प्रधानमंत्री के आवास के ऊपर एक ड्रोन जैसी वस्तु उड़ते हुए देखी गयी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को भी कुछ नहीं मिला है।
पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘एनडीडी नियंत्रण कक्ष को प्रधानमंत्री के आवास के समीप एक अज्ञात वस्तु उड़ने के संबंध में एक सूचना मिली थी। आसपास के इलाकों में गहन तलाश अभियान चलाया गया लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी प्रधानमंत्री के आवास के समीप ऐसी कोई वस्तु उड़ते हुए नहीं मिली।’’
पहले भी दिख चुका है ड्रोन
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पीएम मोदी के आवास के आसपास ड्रोन दिखने की सूचना मिली हो। इससे पहले भी दो बार इस तरह की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया जा चुका है। 7 जून 2018 को पीएम आवास के ऊपर कुछ उड़ती हुई वस्तु दिखने की सूचना मिली थी। उस दिन शाम 7:30 बजे यूएफओ दिखने की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच पड़ताल की थी। इसके अलावा 17 सितंबर 2017 को रात करीब 10 बजे ड्रोन जैसी वस्तु दिखने की सूचना दिल्ली पुलिस के सिक्यॉरिटी कंट्रोल रूम को दी गई थी।