Metro Services Interrupted : रविवार को अचानक बंद हुई मेट्रो परिसेवा तो… | Sanmarg

Metro Services Interrupted : रविवार को अचानक बंद हुई मेट्रो परिसेवा तो…

मेट्रो सेवा बंद होने से यात्रियों को हुई परेशानी
कोलकाता : मैदान मेट्रो स्टेशन पर न्यू गरिया की तरफ जाने वाली लाइन पर गड़बड़ी की वजह से महात्मा गांधी मेट्रो स्टेशन से महानायक उत्तम कुमार (टॉलीगंज) तक मेट्रो सेवा आंशिक रूप से बंद रही। मेट्रो सेवा बंद होने के बाद महात्मा गांधी रोड मेट्रो स्टेशन के गेट नम्बर 1 और 2 को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया और गेट के बाहर एक नोटीस के माध्यम से यात्रियों को मेट्रो लाइन में आई गड़बड़ी और मरम्मत कार्य की सूचना दी गई। मेट्रो सवा के बंद होने से कुछ ही समय में मेट्रो स्टेशन के बाहर यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मेट्रो सेवा बंद होने की वजह से लोग बस और टैक्सी के लिए इंतजार करते नजर आए। पार्क स्ट्रीट जा रहे कमल कुमार ने बताया कि वह करीब आधे घंटे से मेट्रो सेवा के शुरू होने का इंतजाप कर रहे हैं। रविवार को सार्वजनिक वाहनों की संख्या काफी कम होती है। ऐसे में मेट्रो सेवा के भी बंद हो जाने से और दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मैदान मेट्रो स्टेशन जा रही पूजा दास ने कहा कि भीषण गर्मी में मेट्रो से यात्रा करने में काफी सुविधा होती है। रविवार को मेट्रो में भीड़ कम रहती है। हालांकि, अचानक मेट्रो के बंद होने से अब बस से यात्रा करनी पड़ रही है। रविंद्र सदन जा रहे पुलक दास ने बताया कि कोलकाता के लोगों के लिए मेट्रो लाइफ लाइन के समान है। कई कार्यालय रविवार के दिन भी खुले रहते हैं। ऐसे में दूर दराज इलाके से आने वाले लोग जो घर लौट रहे हैं उन्हें अचानक मेट्रो के बंद होने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। टैक्सी चालक मनमाना किराया मांग रहे हैं। ऐसे में दोबारा मेट्रो सेवा शुरू होने तक इंतजार करने के अलावा दूसरा कोई विक्लप नहीं है।

Visited 238 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर