कोलकाता : महानगर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े दो बाइक सवारों को कुचलते हुए डम्पर से जा टकरायी। हादसे में कार में सवार महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गयी। घटना लेकटाउन थानांतर्गत दमदम पार्क क्रॉसिंग के निकट वीआईपी रोड की है। मरने वालों में बाइक सवार दो युवक भी शामिल हैं। मृतकों के नाम हीरालाल जायसवाल (46), पूजा सिंह (30), रोहित कुमार (23) और बाबू कुंडू (25) हैं। हादसे में कार में सवार दो भाई कुंदन मल्लिक और राजेश मल्लिक भी बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें गंभीर अवस्था में आर.जी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Visited 342 times, 1 visit(s) today