भाजपा दे रही मूर्खातापूर्ण दलीलें, उसकी गुजरात इकाई का ‘X’ अकाउंट आयरलैंड में क्यों: कांग्रेस

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के आरोपों का सुप्रिया श्रीनेत ने किया खंडन
भाजपा दे रही मूर्खातापूर्ण दलीलें, उसकी गुजरात इकाई का ‘X’ अकाउंट आयरलैंड में क्यों: कांग्रेस
Published on

नई दिल्ली : कांग्रेस ने कुछ ‘एक्स’ अकाउंट के ‘लोकेशन’ (स्थान) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हमले पर पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सत्तारूढ़ दल मूर्खतापूर्ण दलीलें देकर असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा है। पार्टी की सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि यदि भाजपा की दलील ठीक है तो उसे बताना चाहिए कि उसकी गुजरात इकाई और ‘स्टार्टअप इंडिया’ के अकाउंट आयरलैंड से क्यों संचालित हो रहे हैं?

संबित पात्रा ने लगाया आरोप

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और अन्य देशों में स्थित सोशल मीडिया अकाउंट राहुल गांधी और वामपंथी तंत्र के इशारे पर भारत विरोधी माहौल बना रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा के 'एक्स' अकाउंट की लोकेशन अमेरिका है।

तकनीकी दिक्कत से बदल सकता है लोकेशन

सुप्रिया ने भाजपा पर पलटवार करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘ ‘X’ ने एक नया प्रोडक्ट शुरू किया है, जिसमें अकाउंट के लोकेशन की जानकारी मिलती है। हालांकि ‘X’ ने कहा है कि लोकेशन, यात्रा या किसी तकनीकी दिक्कत से बदल सकता है। ये डेटा सही नहीं हो सकता है।’

भाजपा या नरेन्द्र मोदी राष्ट्र नहीं

उन्होंने कहा, ‘लेकिन इस पर भाजपा ने संवाददाता सम्मेलन करके कहा कि कांग्रेस के समर्थकों के कई हैंडल विदेश से चल रहे हैं तथा यह देश के खिलाफ साजिश है। ऐसे में मैं इन्हें बताना चाहती हूं कि भाजपा या नरेन्द्र मोदी राष्ट्र नहीं हैं। भाजपा को मूर्खता नहीं दिखानी चाहिए।’

गुजरात भाजपा, स्टार्टअप इंडिया का ‘X’ अकाउंट आयरलैंड से क्यों

सुप्रिया ने कहा, ‘अगर बात हैंडल्स की है तो भाजपा जवाब दे कि गुजरात भाजपा, स्टार्टअप इंडिया का ‘एक्स’ अकाउंट आयरलैंड से क्यों चल रहा है? डीडी न्यूज और श्री श्री रविशंकर का अकाउंट अमेरिका से क्यों चल रहा है? भाजपा के कई सारे समर्थकों के हैंडल मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका से क्यों चल रहे हैं?’ उन्होंने कहा, ‘यह महामूर्खता की दलीलें हैं और असल मुद्दों से भटकाने का प्रयास है।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in