दिल्ली विधानसभा परिसर में ‘फांसी घर’ नहीं, पूर्व सीएम केजरीवाल तलब

केजरीवाल ने 2022 में जिस कक्ष को ‘फांसी घर’ कहकर उद्धाटन किया था, वह ‘टिफिन रूम’ था विधानसभा ने विशेषाधिकार समिति से जांच कराने का निर्देश दिया
Delhi News
अरविंद केजरीवाल
Published on

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा परिसर में कोई ‘फांसी घर’ नहीं होने का दावा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि मामले को जांच के लिए विशेषाधिकार समिति को भेजा जाएगा, जो पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य को तलब करेगी। बुधवार को, विधानसभाध्यक्ष गुप्ता ने कहा था कि 2022 में जिस कक्ष का जीर्णोद्धार किया गया और तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन किया, वह रिकार्ड के अनुसार वास्तव में एक ‘टिफिन रूम’ था।

‘फांसी घर’ के नाम पर झूठ फैलाया : उन्होंने विधानसभा परिसर का 1912 का नक्शा दिखाते हुए कहा था कि ऐसा कोई दस्तावेज या साक्ष्य नहीं है जो यह दर्शाता हो कि इस स्थान का प्रयोग फांसी देने के लिए किया जाता था। गुरुवार को इस मामले पर निर्देश देते हुए गुप्ता ने कहा कि उन्होंने मामले को जांच के लिए विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि समिति पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को तलब करेगी। गुप्ता ने अपने आरोप दोहराए कि ‘फांसी घर’ के नाम पर झूठ फैलाया गया और इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in