बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, फायरिंग में एक की मौत | Sanmarg

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, फायरिंग में एक की मौत

Chaos during Durga idol

बहराइच: बहराइच, 13 अक्टूबर: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ, जिसमें 22 साल के राम गोपाल मिश्रा की फायरिंग में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह हिंसा तब भड़की जब जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने आपत्तिजनक नारे लगाए, जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए और पथराव व फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की कार्रवाई और स्थिति नियंत्रण

हिंसा के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया, जिससे स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रदर्शन और नारेबाजी

घटना के विरोध में बहराइच के कई स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन रोककर सड़क जाम कर दी गई है। हिंदूवादी संगठनों ने प्रतिमा विसर्जन रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।

Visited 212 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर