कोलकाता : मंगलवार से दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावनाएं बढ़ने जा रही हैं। निम्न दबाव के प्रभाव से मंगलवार से वातावरण में जलवाष्प की मात्रा बढ़ेगी, जिससे बंगोपसागर से आने वाली नमी के कारण स्थानीय स्तर पर बादल छाने और बारिश की संभावना बढ़ जाएगी। विशेषकर तटीय क्षेत्रों और उसके आस-पास के जिलों में अधिक बारिश होने की आशंका है। अलिपुर मौसम विज्ञान कार्यालय के अनुसार, देशभर से मानसून विदा हो चुका है और दक्षिण-पश्चिमी मानसूली हवा ने अपना सफर समाप्त कर लिया है। हालांकि, इससे यह नहीं कहा जा सकता कि बारिश का सिलसिला समाप्त हो गया है। मंगलवार से दक्षिण भारत में उत्तर-पूर्वी मानसूली हवा के प्रभाव से बारिश शुरू हो चुकी है, जिसके चलते राज्य में भी बिखरी हुई बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
Visited 7,770 times, 1 visit(s) today