टीयूसीसी ने जय हिंद पत्रिका का किया शुभारंभ | Sanmarg

टीयूसीसी ने जय हिंद पत्रिका का किया शुभारंभ

निई दिल्ली: ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन केंद्र ने कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में अपनी जय हिंद पत्रिका का शुभारंभ किया, यह पत्रिका पूरे भारत में श्रमिकों के अधिकारों उनकी समस्याओं और उनकी आवाज बनाकर उनकी बात तेज तक पहुंचाने का शक्तिशाली रूप से काम करेगी, इस कार्यक्रम का उद्घाटन टी यू सी सी के भारत सरकार और महासचिव एसपी तिवारी द्वारा किया गया, जिसमें श्रमिक संघों के सभी प्रतिनिधि , मीडिया के प्रतिनिधि और श्रमिक नेताओं ने भागीदारी की.

श्री एपी तिवारी ने कहा कि श्रमिकों के अधिकारों, श्रमिकों के लिए न्याय और श्रमिकों की समस्या को सामने लाने के लिए यह पत्रिका निरंतर कार्य करेंगी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सपने को आगे बढ़ाएगी.
यह पत्रिका पूरे भारत में श्रमिकों की आवाज बनेगी श्रमिकों को सशक्त और मजबूत बनाएगी तथा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

Visited 91 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर