पश्चिम बंगाल में ट्रक संचालकों ने की 3 दिन की हड़ताल की घोषणा | Sanmarg

पश्चिम बंगाल में ट्रक संचालकों ने की 3 दिन की हड़ताल की घोषणा

Truck operators announced strike

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ट्रक संचालकों ने ओवरलोडिंग और अन्य मांगों को लेकर बुधवार से 72 घंटे की हड़ताल की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल ट्रक संचालक संघ (WBTOA) द्वारा आयोजित इस हड़ताल से नवरात्रि और त्योहारों के मौसम में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।संगठन के पदाधिकारी सुभाष चंद्र बोस ने बताया कि हड़ताल बुधवार सुबह छह बजे से शुरू होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ट्रक चालकों और अधिकारियों की वजह से ट्रकों में ओवरलोडिंग जारी है, जबकि उनकी बार-बार की गई अनुरोधों के बावजूद इस पर रोक नहीं लगाई गई है।ट्रक संचालकों ने यह भी कहा कि बीरभूम और कूचबिहार जैसे जिलों में ट्रकों को अधिक सामान ले जाने की अनुमति देने के लिए उनसे अवैध रूप से 236 रुपये प्रति ट्रक लिए जाते हैं। इसके अलावा, उन्होंने पुलिस और भूमि राजस्व अधिकारियों पर उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया है।

 

Visited 21,027 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
13
3

One thought on “पश्चिम बंगाल में ट्रक संचालकों ने की 3 दिन की हड़ताल की घोषणा

  1. 0

    Pahle nyaay Milana chahie nahin to bahut bura HAL hoga Kolkata ka Sarkar aur supreme court se Vishwas uth jaega FIR kabhi log vote nahin de payega but dega to kisko dega

Leave a Reply

ऊपर