दोपहर से ही बंद कर दिया गया आरजी कर अस्पताल के सामने का ब्रिज
कोलकाता : आरजी कर अस्पताल की घटना को लेकर शनिवार को अस्पताल का मेन गेट दिन भर कई प्रदर्शनों का गवाह बना रहा। आरजी कर अस्पताल के सामने दिन भर विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टराें से लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं तक का तांता लगा रहा। इन प्रदर्शनों व रैलियों के कारण ट्रैफिक संभालने में पुलिस के पसीन छूट गये। शनिवार का दिन होने के कारण भले ही काफी कार्यालयों में छुट्टी थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस को ट्रैफिक संभालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन के कारण हुए ट्रैफिक जाम से उत्तर कोलकाता का विस्तृत क्षेत्र बेहाल हो गया। इसके अलावा दाेपहर से ही आरजी कर अस्पताल का ब्रिज बंद कर दिया गया था।
हर 10 से 15 मिनट में आती रही रैली : आरजी कर अस्पताल के मेन गेट के सामने शनिवार को दिन भर रैली व जुलूस निकलते रहे। हर 10 से 15 मिनट में किसी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की रैली तो कभी राजनीतिक पार्टी की कोई रैली आती। कभी-कभी मेन गेट के सामने ही धरने भी दिये जा रहे थे। इन सब कारणों से उत्तर कोलकाता में श्यामबाजार से लेकर दमदम तक अलग-अलग अंचलों में ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गयी। एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में जहां 10 से 15 मिनट का समय लगता है, इस दिन आधे घण्टे से अधिक का समय लगा।
वैकल्पिक रूटों पर लगा जाम : आरजी कर ब्रिज बंद होने के कारण वाहनों ने वैकल्पिक रूटों को अपनाया। इस कारण लोगों को काफी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। पाईकपाड़ा में बसों समेत अन्य वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं तो वहीं नागेरबाजार से होकर चिड़ियामोड़ की ओर जाने वाली सड़क पर भी काफी ट्रैफिक जाम रहा। इसके अलावा जैसोर रोड, बांगुर समेत दमदम में भी कई जगहों पर ट्रैफिक जाम से लोग परेशान हुए।
दोपहर में बंद कर दिया गया आरजी कर के सामने ब्रिज
आरजी कर अस्पताल के सामने का ब्रिज दोपहर लगभग 2.30 बजे के बाद से ही बंद कर दिया गया। अपराह्न 3.30 बजे से एक के बाद एक कई बड़े-बड़े जुलूस आते रहे। इसके बाद श्यामबाजार के पांच माथा क्रासिंग से ही बैरिकेडिंग कर रास्ते को बंद कर दिया गया। वहीं दत्ताबागान क्रासिंग से भी शाम को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सड़क बंद कर दी।