छठ का महापर्व छठ आज से शुरू, सूप, टोकरी, दऊरा की बाजार में खूब मांग | Sanmarg

छठ का महापर्व छठ आज से शुरू, सूप, टोकरी, दऊरा की बाजार में खूब मांग

chhath-puja-ghat-decoration

कोलकाता : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की आज नहाय खाय के साथ शुरुआत हो रही है। छठ पूजा को लेकर बाजारों में रौनक है। आज नहाय खाय के साथ ही चार दिवसीय छठ पूजा की शुरुआत हो जायेगी। इस दिन छठव्रती सुबह स्नान करके पूजा के बाद प्रसाद स्वरूप लौकी-भात और चने की दाल खाएंगे। कल बुधवार को खरना है। 7 नवंबर को पहला अर्घ्य दिया जायेगा। छठव्रती घाट पर जायेंगे। पानी में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। 8 नवंबर को दूसरा अर्घ्य दिया जायेगा। उदीयमान सूर्य की पूजा होगी और छठव्रती अर्घ्य देंगे। बंगाल में छठ पूजा बड़े रूप में मनायी जाती है। प्रशासन से सहयोग पाकर छठव्रती खुश हैं। राज्य प्रशासन की तरफ से छठव्रतियों के लिए हर तरह के इंतजाम किये जा रहे हैं। घाटों पर साफ सफाई, कृत्रिम घाट, बिजली की पर्याप्त व्यवस्थ, चेंज रूम, मेडिकल कैंप, सीसीटीवी लगाना सहित अन्य सभी काम जोरों पर चल रहा है। ा्रप्रशासन ने हर तरह से व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। सीएम ममता बनर्जी हर साल दही घाट और चेन घाटों पर जाती हैं तथा छठ मैया से प्रार्थना करती हैं।

दीदी ने छठव्रतियों के लिए हर तरह से इंतजाम करने के लिए अधिकारियों से कहा है।

सूप, टोकरी, दऊरा की खूब मांग

छठ पूजा की सामग्रियों के लिए बाजार सज गये हैं। कोलकाता के कई बाजारों बांस से बने सूप, टोकरी, दऊरा से लेकर अन्य समाग्रियाें की मांग बढ़ गयी है। आज से और अधिक सामानाें की बिक्री बढ़ेगी। नूतन बाजार, खिदिरपुर, जान बाजार में सोमवार को लोग छठ पूजा के लिए खरीददारी करने पहुंचे। वहीं लौकी के दाम में भी खूब उछाल रही।

जानकारी के मुताबिक कोलकाता व संलग्न क्षेत्रों में केएमसी और केएमडीए द्वारा स्थायी घाटों पर साफ सफाई की जा रही है। वहीं भारी संख्या में कृत्रिम घाटों को भी तैयार किया जा रहा है। केएमडीए द्वारा 40 घाटों पर काम किया जा रहा है। केएमसी 153 घाटों पर काम कर रहा है। इनमें 18 अस्थायी घाट शामिल हैं। दही घाट, चेन घाट, बाबू घाट, काशीपुर घाट, आर्मेनियम घाट, बाजे कदमतल्ला घाट, अहिरीटोला घाट सहित विभिन्न विभिन्न घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा के लिए आते हैं। यहां छठ पूजा के लिए जरूरी बंदोबस्त किये जा रहे हैं मगर अभी भी काम बाकी है। जल्द से जल्द पूरी तरह से घाटों को तैयार करने का निर्देश है।

Visited 160 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर