सन्मार्ग मेरे लिए एक परिवार जैसा है : ऋचा शर्मा

सन्मार्ग मेरे लिए एक परिवार जैसा है : ऋचा शर्मा
Published on

कोलकाता : दिवाली दीपक और रोशनी का त्योहार है, ऐसा मिसेज इंडिया इंटरनेशनल व एक्‍ट्रेस ‌ऋचा शर्मा ने सन्‍मार्ग से कहा। इस दौरान ‌ऋचा ने कहा कि वह दिवाली के अवसर पर प्रतिवर्ष प्रकाशित होने वाला सन्‍मार्ग अपूर्व मैगजीन का बेसब्री से इंतजार करती हैं। उन्‍होंने कहा कि सन्‍मार्ग उनके लिए एक परिवार जैसा है, वह सन्‍मार्ग परिवार का हिस्‍सा बनकर और इससे जुड़कर काफी अच्‍छा महसूस करती हैं। उन्‍होंने दिवाली के उपलक्ष्य में सन्‍मार्ग के सभी पाठकों को बहुत सारी शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि दिवाली खुशियों का त्‍योहार है, ऐसे में हमें ढेर सारी खुश‌ियां बांटनी चाहिए और हर जगह खुशहाली फैलाने का प्रयास करना चाहिए।

ऋचा शर्मा ने खासतौर पर अपूर्व मैगजीन के लिए दिवाली के अवसर पर पहने जाने वाले विभिन्‍न तरह के डिजाइनर कपड़ों के साथ शूट भी करवाया है। इस मौके पर उन्‍होंने कुल 4 डिजाइनर कपड़े पहने हैं, जिनमें से 3 एक ही स्‍टोर के हैं। उस स्‍टोर का नाम डिजाइनर कलेक्टिव है, वहीं एक अन्‍य डिजाइनर पीस उन्‍होंने एमएमजे कुशल एंड मरियम का पहना है। उनके कुछ डिजाइनर पीस फ्‍लोरल तो कुछ काफी वाइब्रेंट लुक के हैं। बताते चलें कि शूट के दौरान उन्‍होंने डिजाइनर कलेक्टिव स्‍टोर के जो 3 डिजाइनर कपड़े पहने हैं, वह अलग-अलग डिजाइनरों द्वारा बनाये गये हैं। उन्‍होंने इस मौके पर जया मिश्रा द्वारा बनाया गया एक डिजाइनर पीस पहना था। साथ ही दूसरा डिजाइनर पीस सरबरी स्टूडियो व तीसरा पीस जो उन्‍होंने पहना था वह नैनिका सारदा द्वारा बनाया गया था। सन्‍मार्ग अपूर्व मैगजीन के इस शूट के लिए उनका मेकओवर मौमिता नस्कर दास द्वारा किया गया था और उनके हेयर स्‍टाइलिस्‍ट विशाल अदक थे। ऋचा शर्मा ने इस शूट में डिजाइनर कपड़ों के साथ जो ज्‍वेलरी पहनी है वह स्‍टाइल एडिक्‍ट बाय उजमा फिरोज का है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in