RG Kar Murder Case: न डर, न चेहरे पर शिकन, संजय रॉय की हैवानियत देख CBI रह गई दंग | Sanmarg

RG Kar Murder Case: न डर, न चेहरे पर शिकन, संजय रॉय की हैवानियत देख CBI रह गई दंग

कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या का मुख्य आरोपी संजय रॉय पाश्विक प्रवृति का शख्स है, ये बात सीबीआई साइकोएनालिटिक प्रोफाइल से पता चलती है। सीबीआई ने संजय रॉय का जो साइकोएनालिटिक प्रोफाइल तैयार किया है, उससे ये तस्वीर पेश हो रही है कि उसकी प्रवृति पशुओं जैसी है। रेप और मर्डर का आरोपी संजय सेक्स एडिक्ट है। साइकोएनालिस्ट्स की टीम जब उससे पूछताछ कर रही थी तो उसके माथे पर कोई शिकन तक नहीं थी। जैसे उसे कोई पछतावा नहीं है। क्राइम सीन पर जो कुछ भी हुआ, उसे बताते समय ऐसा लग रहा था कि उसके भीतर भावनाएं तो है ही नहीं। वह बेशर्मी से अपना पक्ष रख रहा था, जिसे देखकर सीबीआई भी हैरान रह गई। आपको बता दें क‌ि रेप और मर्डर से पहले रेड लाइट एरिया गया था संजय  सीबीआई ने जांच में शामिल हुए विशेषज्ञों के एजेंसी को अब तक दिए गए बयानों को भी स्कैन किया और उन्हें पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्टों से जोड़ने की कोशिश की। सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि क्राइम सीन पर संजय रॉय की मौजूदगी की तकनीकी और वैज्ञानिक सबूतों से पुष्टि हुई है, लेकिन डीएनए टेस्ट के नतीजे पर वह कोई प्रतिबद्धता नहीं जता रहे हैं।

आधी रात में संजय पहुंचा था अस्पताल

राज्य पुलिस ने बताया था कि डॉक्टर का रेप और मर्डर करने से पहले संजय रॉय रेड लाइट एरिया भी गया था। वहां पर उसने खूब शराब पी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सोनागाछी में दो वैश्यालयों में गया था, उसके बाद ही आधी रात में वह अस्पताल पहुंचा था। CBI आज कोर्ट में दाखिल करेगी स्टेटस रिपोर्टसीबीआई ने जांच अपने हाथों में लेने से पहले पुलिस ने बताया था कि रेप पीड़िता के नाखूनों के नीचे मिले खून और स्किन के निशान संजय रॉय के हाथों की चोटों से मेल खाते हैं। बता दें कि सीबीआई अब तक की गई जांच रिपोर्ट आज सुप्रीम कोर्ट को सौंपने वाली है। वह सुप्रीम कोर्ट में आज स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने जा रही है।

Visited 227 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर