कोलकाता : महानगर के विभिन्न जिलों में कई दिनों से लगातार जारी बारिश के बीच कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में मंगलवार सुबह से ही बादल छाये रहे और गरज के साथ तेज बारिश हुई। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात उत्तर और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है इससे दक्षिण बंगाल में तबाही का खतरा मंडरा रहा है। बताते चलें कि अगले 2-3 दिनों में यह चक्रवात पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है। 55 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा पश्चिमी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। वहीं गुरुवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, नदिया में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है। बताते चलें कि शुक्रवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में भारी बारिश हो सकती है। मौसम कार्यालय के मुताबिक जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, दार्जिलिंग, अलीपुरदुआर और कलिम्पोंग में मंगलवार को गरज के साथ बारिश हुई। मंगलवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा।
….रिया सिंह