Kolkata Heavy Rain: मूसलधार बारिश और रैली के बीच भर गया MG Road…. | Sanmarg

Kolkata Heavy Rain: मूसलधार बारिश और रैली के बीच भर गया MG Road….

कोलकाता : महानगर और आसपास के जिलों में मंगलवार को दोपहर बाद हुई मूसलधार बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया। बारिश के कारण महानगर के बड़ाबाजार, अलीपुर, खिदिरपुर और बेहला समेत कई इलाके जलमग्न हो गए। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार चार घंटे की बारिश के दौरान महानगर के कई इलाकों में 80 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। शहर के कई प्रमुख मार्ग और निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। कोलकाता नगर निगम के जल निकासी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निगम के ड्रेनेज पंपिंग स्टेश्नों द्वारा सर्वाधिक बारिश ठनठनिया में 98 मिमी, मानिकतल्ला और दत्ता बागान में 85 मिमी, उल्टाडांगा में 84 मिमी और बेलगछिया में 76 मिमी दर्ज की गई। भारी बारिश की वजह से महानगर के कई सड़कें जलमग्न हो गयीं। सड़कों पर पानी भरने की वजह से कई इलाकों में लंबा जाम लग गया। मूसलधार बारिश के कारण बसों और टैक्सियों की संख्या बहुत कम थी। ऐसे में काम पर जाने की कोशिश कर रहे लोगों को सार्वजनिक परिवहन प्राप्त करने में मुश्किलों का सामना करते हुए देखा गया। केएमसी जल निकासी विभाग के कर्मचारी जलजमाव को दूर करने के लिए सड़कों पर कार्यरत नजर आए। मौसम विभाग ने शहर के लिए ‘येलो’ अलर्ट (सावधान रहें) जारी किया है। येलो अलर्ट खराब मौसम की स्थिति को इंगित करता है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन और बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

Visited 254 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर