kolkata metro: कोलकाता की नई मेट्रो सेवा का 29 लाख यात्रियों ने उठाया लाभ | Sanmarg

kolkata metro: कोलकाता की नई मेट्रो सेवा का 29 लाख यात्रियों ने उठाया लाभ

Kolkata-Metro-news

कोलकाता: कोलकाता मेट्रो से आए दिन कोई न कोई खबर आती रहती है। आज फिर आपके लिए हम कोलकाता मेट्रो से जुड़ी अच्छी खबर लेकर आए हैं। आपको बता दें कि लगभग 29 लाख यात्रियों ने कोलकाता मेट्रो की ग्रीन लाइन 2 (हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड) से ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया) तक यात्रा की है। इसकी जानकारी 6 जुलाई को एक मेट्रो अधिकारी ने दिया है। बता दें कि ग्रीन लाइन 2 या मेट्रो का नदी के नीचे का हिस्सा 15 मार्च को चालू किया गया था।

 
मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि…

कोलकाता मेट्रो के एक बयान के अनुसार, ग्रीन लाइन-2 के नदी के नीचे के हिस्से पर वाणिज्यिक सेवाओं की शुरुआत के बाद से 30 जून तक लगभग 29 लाख यात्रियों ने कॉरिडोर के विभिन्न स्टेशनों से ब्लू लाइन के स्टेशनों तक यात्रा की। कोलकाता मेट्रो के इन दो गलियारों का इंटरचेंजिंग पॉइंट एस्प्लेनेड स्टेशन है। इसमें कहा गया है कि इस इंटरचेंजिंग को आसान और अधिक लचीला बनाने के लिए, पुराने एस्प्लेनेड स्टेशन (ब्लू लाइन) और न्यू एस्प्लेनेड स्टेशन (ग्रीन लाइन) के बीच यात्रियों के निर्बाध इंटरचेंज को सुनिश्चित करने के लिए एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर कतार प्रबंधक स्थापित किए गए हैं।

Visited 9,663 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
8
0

Leave a Reply

ऊपर