Kolkata Jute mill: हावड़ा के लाडलो जूट मिल श्रमिकों के लिए अच्छी खबर | Sanmarg

Kolkata Jute mill: हावड़ा के लाडलो जूट मिल श्रमिकों के लिए अच्छी खबर

Kolkata Jute mill

हावड़ा : त्योहार के बीच हावड़ा के लाडलो जूट मिल श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। त्रिपक्षीय बैठक से गतिरोध टूटा है। आगामी 11 नवंबर से मिल में उत्पादन शुरू हो सकता है। हावड़ा में उलूबेड़िया के चेंगाइल में लाडलो जूट मिल एक महीने से अधिक समय से बंद थी। कुछ दिन पहले प्रशासन की ओर से शुरू हुई त्रिपक्षीय बैठक में निर्णय लिया गया था कि मिल 5 नवंबर से खुलेगी। लेकिन जटिलताएँ तब पैदा हुईं जब अधिकारियों ने छंटनी का प्रस्ताव रखा। शुक्रवार और शनिवार को अवकाश के दौरान भी मिलें खोलने को लेकर श्रम विभाग में बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार बैठक में श्रम मंत्री मलय घटक, निर्माण और सार्वजनिक स्वास्थ्य तकनीकी विभाग के मंत्री पुलक रॉय और श्रम विभाग के प्रमुख उपस्थित थे। मिल अधिकारी और श्रमिक संघ भी उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि मिल का मेंटेनेंस कार्य 5 नवंबर से शुरू किया जायेगा। इसके बाद 11 नवंबर से मिल में उत्पादन शुरू हो सकता है। इस कंपनी में करीब साढ़े 5 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं। मिल खुलने की खबर से मिल श्रमिकों में खुशी का माहौल है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार की ओर से अधिकारियों को साफ कह दिया गया है कि पहले मिल को चालू किया जाए। किसी भी मुद्दे पर बाद में चर्चा की जाएगी। मिल अधिकारियों ने इस पर सहमति दे दी है।

 

….रिया सिंह

Visited 16,231 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
16
4

One thought on “Kolkata Jute mill: हावड़ा के लाडलो जूट मिल श्रमिकों के लिए अच्छी खबर

Leave a Reply

ऊपर