कोलकाता: पांच महीने के भीतर फिर से एक बार कोलकाता के कसबा स्थित एक्रोपोलिस मॉल में आग लगने की घटना सामने आई है, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह करीब 11 बजे मॉल के फूड कोर्ट में स्थित एक दुकान में खाना बनाते समय अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत उस दुकान के रसोई क्षेत्र से हुई, जहां खाना पकाते समय तेल लीक होने के कारण आग भड़क गई। दुकान के कर्मचारियों ने तुरंत ही आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। मॉल के अन्य कर्मचारियों ने भी त्वरित कदम उठाए और कुछ ही देर में मॉल के अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। मॉल के जनसंपर्क अधिकारी अभिषेक पाल ने बताया कि तेल लीक होने की वजह से आग लगी थी, लेकिन कर्मचारियों की तत्परता के कारण स्थिति जल्दी नियंत्रण में आ गई।
मॉल के जनरल मैनेजर ने बताया कि
मॉल के जनरल मैनेजर शुभदीप बोस ने कहा, “सोमवार सुबह फूड कोर्ट में एक छोटी सी आग लगी थी, जिसे हमारे कर्मचारियों ने तेजी से नियंत्रित किया। इस घटना के कारण मॉल को अस्थायी रूप से बंद किया गया था, लेकिन आग बुझने के तुरंत बाद मॉल को फिर से खोल दिया गया।” गौरतलब है कि पिछले जून में भी एक्रोपोलिस मॉल में आग लगने की घटना हुई थी। तब भी आग फूड कोर्ट से ही शुरू हुई थी और उसे बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। आग बुझाने में काफी समय लगा था और इस दौरान मॉल को भारी नुकसान भी हुआ था। उस घटना के बाद मॉल की अग्निशमन प्रणाली पर सवाल उठे थे और दमकल विभाग ने मॉल की फायर फाइटिंग व्यवस्था की जांच भी की थी। सोमवार की घटना के बाद फिर से मॉल की सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।