Jagaddhatri Puja: जगद्धात्री पूजा के लिए बंगाल के इस रूट पर चलेंगी 6 Special ट्रेनें

Jagaddhatri Puja: जगद्धात्री पूजा के लिए बंगाल के इस रूट पर चलेंगी 6 Special ट्रेनें
Published on

कोलकाता: जगद्धात्री पूजा 2024 के अवसर पर, यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने 8 से 12 नवंबर 2024 तक हावड़ा- बंडेल और हावड़ा-बर्धमान रूट पर कुल 6 जोड़ी विशेष ईएमयू ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकेंगी, जिससे यात्रियों को यात्रा में आसानी हो सके।

बांदेल के लिए विशेष ट्रेनें:

  • 8 नवंबर से 11 नवंबर 2024 तक, हावड़ा से बंडेल के लिए चार जोड़ी ईएमयू स्पेशल ट्रेनें चलेंगी:
    • 17:20 बजे
    • 19:55 बजे
    • 20:35 बजे
    • 23:30 बजे
  • 9 नवंबर से 12 नवंबर 2024 तक, हावड़ा से बंडेल के लिए एक और ईएमयू स्पेशल ट्रेन रात 00:30 बजे चलेगी।
  • बंडेल से हावड़ा के लिए 8-11 नवंबर तक तीन जोड़ी ईएमयू स्पेशल ट्रेनें:
    • 18:35 बजे
    • 21:20 बजे
    • 21:55 बजे
  • बंडेल से हावड़ा के लिए 9-12 नवंबर तक दो जोड़ी ईएमयू स्पेशल ट्रेनें रात 01:00 बजे और 02:00 बजे चलेंगी।

हावड़ा-बर्धमान के लिए विशेष ट्रेनें:

  • 9 नवंबर से 12 नवंबर 2024 तक, हावड़ा से बर्धमान के लिए एक ईएमयू स्पेशल ट्रेन रात 01:15 बजे चलेगी।
  • बर्धमान से हावड़ा के लिए ईएमयू स्पेशल ट्रेन 8-9 नवंबर और 11-12 नवंबर के बीच रात 22:30 बजे चलेगी।

अतिरिक्त विशेष ट्रेनें:

  • हावड़ा से बांदेल के लिए एक अतिरिक्त ईएमयू स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को रात 02:35 बजे हावड़ा से चलेगी, और बंडेल से हावड़ा के लिए यह ट्रेन 12 नवंबर को सुबह 04:00 बजे चलेगी।

अन्य ट्रेन सेवाएं:

  • हावड़ा-मसागराम लोकल ट्रेन (36087) 8 नवंबर से 11 नवंबर तक बर्धमान तक चलेगी। हावड़ा से यह ट्रेन रात 19:27 बजे चलेगी।
  • बर्धमान से हावड़ा विशेष ट्रेन (36088) 8-11 नवंबर तक बांदेल होकर बर्धमान से रात 22:10 बजे चलेगी।
  • मशाग्राम-हावड़ा लोकल ट्रेन की सेवा 8-11 नवंबर तक रद्द रहेगी।
  • हावड़ा-बर्धमान लोकल ट्रेन (03051) हावड़ा से रात 01:50 बजे चलेगी और 9-12 नवंबर तक हावड़ा और बंडेल के सभी स्टेशनों पर रुकेगी।

इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से रेलवे ने जगद्धात्री पूजा के दौरान यात्री सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in