कोलकाता : स्वतंत्रता दिवस पर दक्षिण पूर्व रेलवे के 07069 हैदराबाद-सांतरागाछी स्पेशल 14.08.2024 को सुबह 05.30 बजे हैदराबाद से रवाना होगी और अगले दिन 12.00 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 07070 सांतरागाछी-हैदराबाद स्पेशल 15.08.2024 को 15.50 बजे सांतरागाछी से रवाना होगी और अगले दिन 17.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। विशेष ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में खड़गपुर और बालेश्वर में होगा। 02817 शालीमार-पुरी एवं दीघा स्पेशल 14 अगस्त को रात 9.05 बजे शालीमार से रवाना होगी और अगले दिन 6.15 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02818 पुरी-शालीमार स्पेशल 15 अगस्त को रात 11.20 बजे पुरी से रवाना होगी और अगले दिन 08.50 बजे शालीमार पहुंचेगी।
Visited 123 times, 1 visit(s) today