● एक बड़े चम्मच भर दूध में पिसी हल्दी मिलाकर गाढ़ा लेप बना लें और चेहरे पर लगाएं। यह लेप चेहरे का रंग साफ करता है और त्वचा को कांतिपूर्ण रखता है।
● जायफल को दूध में घिसकर चेहरे पर लगानेे से कील-मुहांसे और झाइयां दूर होकर चेहरा साफ हो जाता है।
● चावल का आटा दूध में घोलकर चेहरे पर गाढ़ा लेप करें।
● 2 चम्मच बेसन, एक चम्मच दही व चुटकी भर हल्दी का लेप करें।
● गाय के दूध में एक चम्मच चिरौंजी पीसकर इसका लेप चेहरे पर लगाकर मसलें।
● मसूर की दाल 2 चम्मच ले कर बारीक पीस लें। इसमें थोड़ा सा दूध और घी मिलाकर फेंट लें और पतला-पतला लेप बना लें। इस लेप को मुंहासों पर लगाएं।
● आक के पत्तों को दूध और पिसी हल्दी मिलाकर इस लेप को चेहरे के काले दाग-धब्बों, झाइयों कील मुहांसों पर लगाएं।
● संतरे के सूखे छिलकों का चूर्ण, थोड़ा सा दही, चुटकी भर हल्दी और नींबू के रस की 5-6 बूंदें मिला कर लेप करें।
● शहद 250 ग्राम और 4 नींबू का रस मिला कर शीशी में भर लें। इसका लेप करें।
● गुलाब के फूल की पंखुड़ियां दूध के साथ पीस कर लेप करें।
इनमें से कोई भी उपाय करें। लेप लगाकर सूखने दें। सूखने पर मसलते हुए पानी से धो डालें। पूरे शरीर पर उबटन की तरह लगाने के लिए लेप की मात्रा आवश्यकतानुसार बढ़ा लें। ये सभी गुणकारी उपाय त्वचा को स्वस्थ, निरोग, उजला, चमकीला व साफ रंग प्रदान करने वाले हैं।