कोलकाता : देव दीपावली के अवसर पर शुक्रवार यानी आज कोलकाता के बाजेकदमतल्ला घाट और नीमतल्ला घाट सहित सात घाटों पर कुल 31 हजार दीये जलाए जाएंगे। कोलकाता नगर निगम एवं देवोत्तर जय चंडी ठकुरानी ट्रस्ट की संयुक्त पहल पर बाजेकदमतल्ला घाट पर देव दीपावली समारोह का आयोजन किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ नीमतल्ला बर्निंग घाट हॉकर्स एसोसिएशन की ओर से मध्य और उत्तर कोलकाता के 6 घाटों पर देव दीपावली का आयोजन किया जाएगा। देव दीपावली के अवसर पर बाजेकदमतल्ला घाट पर 10 हजार दीये जगमगाएंगे, तो वहीं नीमतल्ला घाट, माणिक बोस गंगा घाट, बजरंगबली घाट, अहिरीटोला घाट, अहिरीटोला न्यू स्विमिंग क्लब घाट और चाउमीन घाट को 21 हजार दीपों की माला से सजाया जाएगा।
Visited 93 times, 1 visit(s) today