Chhath Puja 2024: रेलवे ने दिया तोहफा, हावड़ा स्टेशन से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें | Sanmarg

Chhath Puja 2024: रेलवे ने दिया तोहफा, हावड़ा स्टेशन से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

कोलकाता : इस वर्ष पूर्व रेलवे से रिकॉर्ड संख्या में छठ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। देश के हर कोने को जोड़ने वाले पूर्व रेलवे स्टेशनों से विभिन्न दिशाओं के लिए लगभग 50 विशेष ट्रेनों के साथ कुल लगभग 340 यात्राएँ शुरू की जा रही हैं। हावड़ा स्टेशन से लगभग हर दिन सुबह 8 बजे से आधी रात तक बड़ी संख्या में छठ स्पेशल ट्रेनें निकलती हैं। विशेष रूप से छठ पर्व के लिए हावड़ा स्टेशन से विशेष ट्रेनों की 48 यात्राओं की व्यवस्था की गई है। इन विशेष ट्रेनों में आम यात्रियों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के आवास भी हैं। पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस, रक्सौल एक्सप्रेस जैसी नियमित ट्रेनों के अलावा, जिनमें आरक्षित कोचों में 100% से अधिक सीटें हैं, हावड़ा से ये छठ विशेष ट्रेनें रक्सौल, खातीपुरा जैसे प्रमुख गंतव्यों को जोड़ती हैं। , पटना, लालकुआं, हरिद्वार, दिल्ली, जम्मू तवी आदि। इसी तरह, सियालदह स्टेशन से भी लखनऊ, गोरखपुर, वडोदरा, जयनगर, दरभंगा आदि विभिन्न दिशाओं के लिए इतनी ही संख्या में ट्रेनें यानी 48 यात्राएं हैं।

कोलकाता स्टेशन से, विशेष ट्रेनों की 24 यात्राएँ पटना, जम्मू तवी, गोरखपुर, मऊ, सहरसा, लुधियाना आदि जैसे लोकप्रिय गंतव्यों के लिए चलाई जा रही हैं। आसनसोल से भी मुख्य रूप से पटना, आनंद विहार टर्मिनल, कटिहार, नौतनवा, सीएसएमटी मुंबई के लिए 28 फेरे वाली विशेष ट्रेनें चल रही हैं। मालदा टाउन स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनल, उधना, नई दिल्ली, पटना, भटिंडा स्टेशनों जैसे विभिन्न दिशाओं के लिए विशेष ट्रेनों की 51 यात्राएं शुरू की जा रही हैं। इसके अलावा छठ पूजा की भीड़ को देखते हुए भागलपुर से 62 फेरे और जमालपुर से 61 फेरे विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

Visited 431 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर