New Market : एस्पलेनेड में जल्द होने जा रहा है बड़ा बदलाव ! | Sanmarg

New Market : एस्पलेनेड में जल्द होने जा रहा है बड़ा बदलाव !

कोलकाता : Esplanade – यहां तो कोलकाता के लोगों की जान बस्ती है। एस्पलेनेड के बारे में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसको कुछ मालुम ना हो। दुर्गा पूजा से लेकर ईद, होली से लेकर दिवाली, ठंड के मौसम का winter sale हो या chaitra sale यहां पूर साल ही लोगों की भीड़ रहती है और वे शॉपिंग करते रहते हैं। यहां खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़ के कारण न्यू मार्केट क्षेत्र में आवाजाही में लोगों को दिक्कत होती है। इसलिए कोलकाता नगर निगम ने न्यू मार्केट के बारे में वैकल्पिक विचारों के बारे में सोचना शुरू कर दिया है।

यहां भी गरियाहाट की तर्ज पर बनेंगे स्टॉल

केएमसी सूत्रों के अनुसार, निगम ने न्‍यू मार्केट क्षेत्र में ट्रैफिक की भीड़ को कम करने के लिए गरियाहाट की तर्ज पर न्यू मार्केट क्षेत्र में व्यापारियों के लिए स्टॉल बनाने पर विचार करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा निगम ने बर्तराम स्ट्रीट, हुमायूं प्लेस और लिंडसे स्ट्रीट परिसर से अवैध फेरीवालों को हटाने का फैसला किया है।

बैठक में हुई चर्चा

नगर निगम सूत्रों के अनुसार हाल ही में न्यूमार्केट में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नगर निगम के अधिकारियों की बैठक हुई थी। इस बैठक में इन्हीं मुद्दों पर चर्चा हुई थी। इस बैठक में अधिकृत फेरीवालों की संख्या सीमित करने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

सर्वे कराया गया था

नगर निगम सूत्रों के मुताबिक कुछ महीने पहले एक सर्वे कराया गया था। सर्वेक्षण से पता चला कि कई फेरीवाले बर्ट्रम स्ट्रीट, हुमायूं प्लेस और लिंडसे स्ट्रीट में अवैध रूप से फुटपाथ की जगह पर कब्जा कर रहे थे। वहां से भी उन्हें हटाने की चर्चा हुई। ऐसे में नगर निगम तय करेगी कि उनका पुनर्वास किया जाएगा या नहीं।

कहा मेयर फिरहाद हकीम ने …

इस संदर्भ में कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा, ‘कई फेरीवाले सड़क पर कब्जा कर अवैध कारोबार कर रहे हैं। फुटपाथ पर भी फेरीवालों ने कब्जा कर लिया है। न्यू मार्केट क्षेत्र के हॉकरों को गरियाहाट की तरह टीन के स्टॉल लगाने पड़ रहे हैं। इस मामले पर चर्चा के बाद कोई निर्णय लिया जाना है। अवैध हॉकर की समस्या को हल करने की जरूरत है।’

कोलकाता नगर निगम के मेयर देबाशीष कुमार ने इस संदर्भ में कहा, ‘प्राथमिक स्तर पर इस पर चर्चा हो चुकी है। अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है। इस स्थिति में और कुछ नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि हमने खुद इस पर चर्चा की थी।’

Visited 489 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर