Weight Loss Tips : वजन कम करने के लिए अपनाएं ये आदतें | Sanmarg

Weight Loss Tips : वजन कम करने के लिए अपनाएं ये आदतें

कोलकाता : हमारे आसपास ज्यादातर इंसानों की ये चाहत होती है कि वो दिखने में स्लिम ट्रिम हो, लेकिन अगर एक बार किसी का वजन बढ़ जाए तो उसे कम करना किसी पहाड़ ढोने से कम नहीं होता। वेट लूज करना एक बेहद जटिल प्रक्रिया है, इसके लिए स्ट्रिक्ट डाइट और हेवी वर्कआउट से गुजरना पड़ता है।
वजन कम करने के लिए इन आदतों को अपनाएं
1. सुबह के वक्त गर्म पानी पिएं
सुबह उठकर गर्म पानी पीना वजन कम करने का आसान उपाय है, इसकी आदत आज से ही डाल लें, ऐसा करने से पेट साफ रहता है और मेटाबॉलिज्म बेहतर हो जाता है। आयुर्वेद में भी इसके फायदे बताए गए हैं। अगर रोजान 2 कप गुनगुना पानी पिएंगे तो आपकी बॉडी हमेशा एनर्जेटिक रहेगी। आप गुनगुने पानी में शहद मिलाकर भी पी सकते हैं ये वेट लूज करने का एक कारगर उपाय है।
2. ब्रेकफास्ट को हेल्दी रखें
अगर वजन कम करना है तो इसकी शुरुआत दिन के पहले मील से करनी होगी। इसके लिए आप नाश्ते में हेल्दी चीजें ही खाएं, खास कर वो फूड्स का सेवन करें जिसमें प्रोटीन और फाइबर की मात्रा ज्यादा हो। आप अंडे, दूध, ड्राईफ्रूट्स, स्प्राउट्स, फल, फ्रूट जूस या वेजिटेबल जूस को इस लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
3. वर्कआउट जरूर करें
वजन कम करने के लिए आपको फिजिकली एक्टिव रहना बेहद जरूरी है। इससे कमर और पेट के आसपास की चर्बी कम होने लगती है और फिर वेट लूज करना आसान हो जाता है। इसलिए सुबह उठकर दौड़ लगाना, जॉगिंग करना, योग करना, जिम में पसीना बहाना बेहद जरूरी है।
4. शरीर में न होने दें पानी की कमी
शरीर में अगर पानी की कमी हो जाएगी तो इससे हमारे मेटाबॉलिज्म पर असर पड़ेगा। ह्यूम बॉडी का एक बड़ा हिस्सा पानी से बना है, इसलिए अगर शरीर हाइड्रेट नहीं रहेगा तो फिर बॉडी फंक्शन में दिक्कतें आएंगी और साथ ही वजन कम करना भी आसान नहीं रहेगा।

 

Visited 224 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर