नई दिल्ली: अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई की टीम को होम ग्राउंड पर हरा दिया था। अब वह CSK के होम ग्राउंड पर उतरने के लिए तैयार है। ऋतुराज की कप्तानी वाली टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। उसने अभी तक अच्छा परफॉर्म किया है। वहीं केएल राहुल की लखनऊ पांचवें नंबर पर है। लखनऊ भी परफॉर्मेंस के मामले में पीछे नहीं है। अब दोनों टीमों के बीच मंगलवार शाम टक्कर देखने को मिलेगी।
LSG के खिलाफ कितनी मजबूत है CSK ?
सीएसके इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी जगह लगभग प्लेइंग इलेवन में तय है। अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी लगभग तय है। जडेजा ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था। महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ के गेंदबाजों को आसमानी सैर कराई थी। उन्होंने लखनऊ ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बना डाले थे। अब वे एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं।
लखनऊ में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में मयंक यादव की वापसी हो सकती है। वे चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं। मयंक घातक गेंदबाज हैं और अपना जलवा दिखा चुके हैं। मार्कस स्टोइनिस की बात करें तो उनके लिए स्पिन काफी दिक्कत पैदा करती है। वे इस सीजन में स्पिन के खिलाफ 5 बार आउट हुए हैं। लिहाजा अब जडेजा से तो बचकर ही रहना होगा। लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में क्विंटन डीकॉक, निकोलस पूरन और आयुष बडोनी की जगह लगभग तय है।
चेन्नई-लखनऊ के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान