हावड़ा: युवा क्रिकेटर शेख आसिफ हुसैन की रहस्यमय मौत | Sanmarg

हावड़ा: युवा क्रिकेटर शेख आसिफ हुसैन की रहस्यमय मौत

Mysterious_death-young_cricketer-Sheikh_Asif_Hussain

हावड़ा: हावड़ा में एक युवा क्रिकेटर शेख आसिफ हुसैन (27) की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना बी.गार्डन थाने के अंतर्गत अंदुल रोड पर हुई। आसिफ का शव एक फ्लैट के कमरे से रक्तरंजित अवस्था में बरामद किया गया। मृतक के भाई ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले को अस्वाभाविक मौत के रूप में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवार के अनुसार, आसिफ कोलकाता का एक होनहार क्रिकेटर था, जो बांकुड़ा जिले का निवासी था। वह दक्षिण हावड़ा के बादल बोस स्मृति संघ मैदान में नियमित रूप से क्रिकेट का अभ्यास करता था। आसिफ बाएं हाथ का बल्लेबाज और दाएं हाथ का गेंदबाज था, जिसे टीम में ऑलराउंडर के तौर पर जाना जाता था। हावड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देबब्रत आचार्य ने बताया कि आसिफ ने हाल ही में बंगाल प्रीमियर लीग के टी-20 मैच में 99 रन की दिलचस्प पारी खेली थी। एक मित्र ने बताया कि जब उसने कमरे में प्रवेश किया, तो वहां कांच की मेज टूट गई थी और आसिफ लहूलुहान हालत में पड़ा था। उस समय घर में सिर्फ उसका भाई मौजूद था। हावड़ा सिटी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आसिफ घर के अंदर गिर गया था, जिसके बारे में परिवार ने सूचित किया। मामले की जांच जारी है।

 

 
Visited 274 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर