Howrah Bridge: तो इसलिए आज 5 घंटे के लिए बंद हुआ हावड़ा ब्रिज…. | Sanmarg

Howrah Bridge: तो इसलिए आज 5 घंटे के लिए बंद हुआ हावड़ा ब्रिज….

कोलकाता : रवींद्र सेतु (हावड़ा ब्रिज) का शनिवार यानी आज व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इस बाबत शनिवार की रात 11.30 बजे से रविवार की सुबह 4.30 बजे तक पांच घंटे के लिए हावड़ा ब्रिज पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इस दिन बंगबासी, हावड़ा मैदान से हावड़ा ब्रिज की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को विद्यासागर सेतु (द्वितीय हुगली ब्रिज) से डायवर्ट कर दिया जाएगा। हावड़ा से कोलकाता जाने वाले सभी वाहनों को आरबी सेतु, बर्न स्टैंडर्ड मोड़ से होते हुए फोरशोर रोड, काजीपाड़ा से विद्यासागर सेतु की ओर रवाना किया जाएगा। उत्तर हावड़ा की ओर से आने वाले सभी वाहनों को 27ए पॉइंट से आरबी सेतु, डीएम बंगला, बर्नस्टैंडर्ड मोड़, फोरशोर रोड और काजीपाड़ा क्रॉसिंग के माध्यम से द्वितीय हुगली ब्रिज की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। वहीं दक्षिण हावड़ा और पश्चिम हावड़ा की ओर से आने वाले सभी वाहनों को एचआईटी ब्रिज से होते हुए गोलाबाड़ी पीएस क्रॉसिंग, जीटी रोड या डबसन रोड, जीटी रोड या सीएम ब्रिज होते हुए जीटी रोड से निवेदिता सेतु होते हुए रवाना किया जाएगा। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे पहले हावड़ा का स्वास्थ्य परीक्षण 1983 से 1988 पांच साल तक किया गया था। 40 वर्षों तक निरंतर सेवा के बाद संस्थान ने हावड़ा और कोलकाता को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण ब्रिज का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्णय लिया है। हावड़ा ब्रिज का स्वास्थ्य परीक्षण रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) द्वारा किया जाएगा।

 

Visited 2,191 times, 7 visit(s) today
शेयर करे
3
0

Leave a Reply

ऊपर