कोलकाता : वैसे तो सुबह सवेरे व्यायाम करना स्वास्थ्य के लिए अच्छा ही माना जाता रहा है किंतु ब्रूनेल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कुछ तैराकों का परीक्षण करने के पश्चात पाया कि सुबह के समय कार्टिसोल हार्मोन का रिसाव अधिक होता है। एक्सरसाइज़ के पश्चात् इसकी मात्रा और बढ़ जाती है जो शरीर के रोग प्रतिरोधक तंत्र हेतु घातक है। उन्होंने यह भी पाया कि मुंह और नाक द्वारा शरीर में फैलने वाले संक्रमणों से शरीर की रक्षा करने वाले एंटीबॉडी आई.जी.ए. का रिसाव शाम की तुलना में सुबह काफी कम होता है। इन वैज्ञानिकों का कहना है कि एथलीटों को प्रशिक्षण देने का काम शाम के समय किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन एथलीटों को सुबह की एक्सरसाइज से बचना चाहिए जो बीमारी या चोट लगने के बाद ट्रैक पर वापिस लौट रहे हैं।
Visited 96 times, 1 visit(s) today