Rashifal
धर्म/राशिफल
साप्ताहिक राशिफल तुला राशि – जानें इस सप्ताह का भविष्य | Sanmarg
तुला राशि के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा? जानें करियर, व्यापार, स्वास्थ्य और प्रेम जीवन की भविष्यवाणी।
दिनांक 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक
तुला- प्रभावशाली और उच्चपदस्थ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा जो बहुत सारी रुकावटों को कम करने में सहायक सिद्ध होगा। कर्मक्षेत्र में प्रगति रहेगी और एकाधिक स्रोतों से लाभ की भी संभावना रहेगी। विचारों को स्थिर रखना होगा। दिनांक 14 को खर्च, 15 को समाधान, 16 को सुख, 17 को प्रगति, 18 को लाभ, 19 को सुविधा, 20 को खानपान। तुला लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक प्रगति का हो सकता है। शुभ दिन 16 से 18 दिसंबर एवं शुभांक 3, 6, 7। अच्छे परिणाम के लिए नित्य काले गुलाब जामुन का दान गरीबों को करना लाभदायक रहेगा।

