Gold Price Today: देश भर में आज फिर सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें रेट | Sanmarg

Gold Price Today: देश भर में आज फिर सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें रेट

नई दिल्ली: सोने-चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए खुशखबरी है। आज यानी 23 अप्रैल को सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरावट आई है। ऐसे में शादियों के सीजन में अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज आपके पास सस्ते रेट पर सोना-चांदी खरीदने का मौका है। मिडिल ईस्ट संकट बढ़ने की चिंता कम होने और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर नए संकेतों के लिए प्रमुख अमेरिकी डेटा के इंतजार में निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली करने के कारण मंगलवार को सोने की कीमतें दो सप्ताह से अधिक के सबसे निचले स्तर पर गिर गईं। इंटरनेशनल मार्केट में 0336 GMT पर, हाजिर सोने में गिरावट रही। यह लगभग 1% गिरकर 2,304.99 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 1.2% गिरकर 2,318.80 डॉलर पर आ गया।

बीते दिन 2% से अधिक गिरा सोने का भाव

पिछले सत्र में सोने का भाव 2% से अधिक गिर गया, जो एक साल से अधिक समय में इसकी सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट थी। बता दें कि सोने की कीमत 12 अप्रैल को 2,431.29 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। वहीं, हाजिर चांदी लगभग 1% गिरकर 26.92 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

क्या है सोने के रेट

मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के रेट में गिरावट देखी जा रही है। आज एमसीएक्स पर सोना 71125.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इसके बाद दोपहर 1:40 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना 630.00 रुपये 0.88% की गिरावट के साथ 66072.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। अगर चांदी की बात करें तो आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 80171.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला, जिसके बाद दोपहर 1:40 बजे के करीब चांदी की कीमत 764.00 रुपये यानी 0.95% घटकर 79815.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है।

 

Visited 140 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर