Second Hooghly Bridge : मरम्मत कार्य के तहत बदले गये 12 होल्डिंग डाउन केबल | Sanmarg

Second Hooghly Bridge : मरम्मत कार्य के तहत बदले गये 12 होल्डिंग डाउन केबल

4 केबल का कार्य बाकी, कई चरणों में होंगे बाकी काम
कोलकाता : सेकेंड हुगली ब्रिज पर मरम्मत कार्य जारी है। ब्रिज निर्माण के बाद से अब तक का सबसे बड़ा काम हो रहा है। इन काम में सबसे अहम होल्डिंग डाउन केबल्स को बदलना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सन्मार्ग को बताया कि 16 होल्डिंग डाउन केबल्स में से 12 बदले जा चुके हैं और 4 का काम जारी है। इसके लिए करीब 2 महीने तक का समय लग सकता है। यह पूरी तरह से अंदरूनी कार्य है। इसके बाद बाहरी केबल्स को रिपेरिंग का काम होगा। फिलहाल सेकेंड हुगली ब्रिज पर दो लेन बंद करके काम किया जा रहा है। बाकी लेन पर वाहनों का आवागमन जारी है।

कई चरणों में होगा काम
अधिकारी ने बताया कि ब्रिज की डिजाइन में तो किसी तरह का बदलाव नहीं हो रहा है मगर बड़े पैमाने पर रिपेयरिंग काम चल रहा है। कई चीजें बदली जायेंगी। होल्डिंग डाउन केबल्स, बियरिंग चेंज तथा स्टे केबल्स मुख्य रूप से इनमें शामिल हैं। 2024 के अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य है, जबकि तीसरे चरण के काम को पूरा करते हुए साल 2025 तक हो सकता है।

Visited 71 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर