कोलकाता से डायरेक्ट उड़ानें दुबारा शुरू करने के लिए चीन का प्रयास जारी : कांसुल | Sanmarg

कोलकाता से डायरेक्ट उड़ानें दुबारा शुरू करने के लिए चीन का प्रयास जारी : कांसुल

कोलकाता : कोलकाता समेत देश के विभिन्न हिस्सों से डायरेक्ट उड़ानों की शुरुआत के लिए चीन की सरकार की कोशिशें जारी है। यह कहना है चीन के कोलकाता में नवनियुक्त कांसुल जनरल जू वेई का। उनका कहना है कि चीन लगातार चार साल भारत से अपनी डायरेक्ट कनेक्टिविटी के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। उन्हें आशा है कि जल्द भारत और चीन विशेषकर कोलकाता से चीन के कुन्मिंग के लिए उड़ानें फिर से शुरु हो जाएंगी। इससे सिर्फ और सिर्फ दोनों ओर के व्यवसायियों और पर्यटकों का नुकसान हो रहा है। डायरेक्ट उड़ानों के नहीं होने के कारण चीनी कंपनियों के लिए भारत में निवेश करना मुश्किल हो रहा है। हालांकि एशियाई दिग्गजों के बीच सीधी कार्गो उड़ानें अभी भी संचालित होती हैं। सीधी उड़ानों से दोनों अर्थव्यवस्थाओं को लाभ होगा। कांसुल जनरल ने कहा कि ‘हमें उम्मीद है कि भारतीय पक्ष सीधी उड़ानों को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने के लिए चीन के साथ उसी दिशा में काम करेगा।’ साथ ही कहा कि उड़ानें फिर से शुरू करना दोनों देशों के हित में होगा। कोलकाता से चाइना ईस्टर्न कुन्मिंग के लिए उड़ानें संचालित करती थी। कोविड के कारण यह बंद कर दिया गया और अब इसके फिर से शुरू होने की राह लोग देख रहे हैं।

भाया होकर जाना पड़ता है चीन
कोलकाता से चीन जाने वाले मेडिकल के छात्रों व पर्यटकों समेत व्यवसायियों को बैंकॉक होकर चीन के कुन्मिंग या बिजिंग जाना पड़ रहा है। ऐसे में जो यात्रा 2.30 घंटे में हो जाती थी, उसके लिए अभी 4 घंटा बैंकाक में और फिर कने​क्टिंग उड़ान पकड़ने के लिए 4 घंटे का सफर तय करना पड़ता है। यानी कि 2.30 घंटे के सफर के बदले 8 घंटे बाद चीन जाना पड़ रहा है।

Visited 223 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर