कोलकाता: बंगाल में बीते 3 दिनों से मौसम सुहावना है। एक बार फिर मंगलवार से बंगाल में मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा बादल छाये रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मंगलवार से बंगाल में लगातार तीन दिनों तक अलग-अलग जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
हल्की बारिश के आसार
आज सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि दार्जिलिंग में मंगलवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान उत्तर बंगाल के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है। वहीं, अगले तीन दिनों तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में रात का तापमान 3-4 डिग्री तक बढ़ सकता है। अनुमान के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को उत्तर बंगाल के सभी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे यानी मंगलवार को पश्चिम बर्दवान, पूर्वी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान सभी जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। वहीं, बुधवार और गुरुवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की बारिश की जानकारी दी गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 23 और और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।