नाम की स्पेलिंग पर सवाल उठाना महंगा साबित हुआ…. | Sanmarg

नाम की स्पेलिंग पर सवाल उठाना महंगा साबित हुआ….

कोलकाता : राज्य सरकार के पशुपालन विभाग के सचिव को हाई कोर्ट की तरफ से एक नोटिस दी गई थी। उन्होंने नाम की स्पेलिंग का सवाल उठाते हुए इसे लेने से इनकार कर दिया था। इस मामले की शुक्रवार को सुनवायी के दौरान जब जानकारी दी गई तो जस्टिस राजाशेखर मंथा भड़क उठे। उन्होंने सचिव को तलब कर लिया। कंटेंप्ट के मामले में पशुपालन विभाग के सचिव विवेक कुमार को हाई कोर्ट की तरफ से नोटिस दी गई थी। इस नोटिस में विवेक कुमार के बजाए बिबेक कुमार लिखा गया था। इसी आधार पर उन्होंने नोटिस लेने से इनकार कर दिया था। जस्टिस मंथा इस दलील से बेहद नाराज हो गए और विधाननगर थाने को आदेश दिया कि सचिव को सोमवार को उनके कोर्ट में सुबह साढ़े दस बजे हाजिर किया जाए। इसके बाद ही हड़कंप मच गया। सरकारी एडवोकेट की तरफ से काफी अनुनय विनय करने के बाद जस्टिस मंथा ने कहा कि अगर दो बजे सचिव कोर्ट में हाजिर हो जाते हैं तो वे इस आदेश को वापस ले लेंगे। दोपहर दो बजे सचिव कोर्ट में हाजिर हो गए और मामला निपट गया।
Visited 55 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर