चेन्नई जाने के बजाय पहुंच गया अस्पताल
पत्नी को कहा था कोलकाता में काम करने जा रहा है
सन्मार्ग संवाददाता
पूर्व मिदनापुर : पत्नी से यह झूठ बोलकर घर से निकला था कि वह कोलकाता जा रहा है मगर उसने चेन्नई जाने के लिए ट्रेन पकड़ ली थी, हालांकि वह चेन्नई जाने के बजाय अस्पताल पहुंच गया। 2 जून शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटना में महिषादल का निवासी अपूर्ण प्रमाणिक भी था जो गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल वह पूर्व मिदनापुर जिले के तमलुक जिला अस्पताल में भर्ती है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मिदनापुर जिले के महिषादल थाना इलाके के कंचनपुर जलपाई गांव में रहने वाला अपूर्व प्रमाणिक ने कहा कि वह 2 जून शुक्रवार को अपनी पत्नी से यह कहकर घर से निकला था कि वह कोलकाता जा रहा है क्योंकि उसकी पत्नी उसे कहीं दूर काम के लिए नहीं भेजना चाहती थी। लेकिन असल में उसे फर्नीचर बनाने का काम चेन्नई में मिला था। अपूर्व ने बताया कि उसके साथ उसके परिचय के और चार लोग भी थे जो जिनके साथ वह काम के लिए जा रहा था। उसने सोचा था कि चेन्नई पहुंचने के बाद वह अपनी पत्नी को फोन करके पूरी जानकारी देगा लेकिन वह नहीं जानता था कि रास्ते में उसे भयंकर हादसे का सामना करना पड़ेगा। उसने बताया कि घटना के दिन वह जिस बोगी में बैठा था उसमें एक तेज झटका लगा और उसके बाद सब कुछ उलट-पलट हो गया। उसकी बोगी पलट चुकी थी और कई लोग उसके ऊपर आ गिरे थे। चारों ओर केवल चीख पुकार की आवाजें आ रहीं थीं उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिरकार क्या हुआ। वह किसी तरह से खिड़की के रास्ते ट्रेन के कमरे से बाहर आया तो बाहर का दृश्य देख उसका गला सूख गया। उसी दौरान बचाव कार्य में लगे कुछ लोग उसे लेकर चिकित्सा केंद्र ले गये। प्रशासनिक सहयोग से उसे ताम्रलिप्त गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। अपूर्व प्रमाणिक का कहना है कि उसे काफी आत्मग्लानि है कि वह अपनी पत्नी से झूठ बोलकर जा रहा था। अस्पताल में उसकी पत्नी उसकी देखभाल कर रही है। युवक का कहना है कि उसने दुर्घटना के दौरान जो कुछ देखा वह जीवन भर नहीं भूल पाएगा। वहीं इस बात से उसने सबक ले ली है कि वह अब पत्नी से कभी झूठ नहीं बोलेगा क्योंकि इससे कई और समस्याएं खड़ी हो सकती थीं।