कोलकाता : कल से महानगर में गर्मी बढ़ने के आसार है। जिलों में पारा सामान्य से 5 डिग्री तक ज्यादा हो सकता है। अगले 5 दिनों तक बारिश के भी आसार नहीं हैं। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी अगले सप्ताह के शुरुआत 10 से 15 अप्रैल तक दक्षिण बंगाल के पश्चिमी जिलों और उत्तर बंगाल के मालदा व दक्षिण दिनाजपुर में लू चलने की सम्भावना है। वहीं कोलकाता (Kolkata) में आज आसमान ज्यादातर साफ है। बारिश की कोई संभावना नहीं। तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा।
40 डिग्री तक जायेगा तापमान
अगले हफ्ते कोलकाता (Kolkata) भी लू की चपेट में आ सकता है जो 40 डिग्री को छू सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 12 और 13 तारीख को कोलकाता (Kolkata) में तापमान 39 डिग्री तक पहुंच जाएगा। बांकुड़ा, पुरुलिया से लेकर झारग्राम तक- सभी जिलों में आम लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं। सिलीगुड़ी, मालदा, पश्चिम बर्दवान, बोलपुर, किरणहार और दुर्गापुर में भी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग ने रविवार (Sunday) को दार्जिलिंग में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।