भाजपा की मियाद और 6 महीने – ममता | Sanmarg

भाजपा की मियाद और 6 महीने – ममता

अगले स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला पर टीम इंडिया फहरायेगी तिरंगा
मोदी पर तंज, कहा – काम करें हम और फोटो रहे आपका !
चीफ मिनिस्टर्स के पीछे एजेंसियां लगायी जा रही हैं
70 – 75 हजार व्यापारियों ने स्वदेश छोड़ा
देश को आर्थिक रूप से दिवालिया कर दिया
राज्यपाल पर भी साधा निशाना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को पीएम नरेंद्र माेदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की मियाद और 6 महीने है। अगले 6 महीने में आने वाले चुनाव में टीम इंडिया जीतेगी। उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि अगले स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला पर टीम इंडिया तिरंगा फहरायेगी। बेहला में फ्रीडम एट मिड नाइट कार्यक्रम से सीएम ने पीएम पर बरसते हुए कहा कि मन की बात माेदी की बात है जो कि और 6 महीने है। इसके बाद हमलोग दया करके देंगे तो आपलोग खाओगे। हां, जरूर आपलोगों ने देेेश विदेश में काफी जुगाड़ कर रखा है। सीएम ने आरोप लगाया कि एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। चीफ मिनिस्टर्स के पीछे एजेंसियां लगायी जा रही हैं। यहां तक कि 70 – 75 हजार व्यापारियों ने देश छोड़ दिया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि देश को इन्होंने बेच दिया। आर्थिक रूप से देश को दिवालिया कर दिया। बीजेपी बंगाल का भला नहीं चाहती। आजादी के 75 साल के बाद भी हमलोग यह महसूस करते हैं कि पराधीन है। केंद्र भेदभाव कर रहा है, वह ब्रिटिश शासन पर भी भारी पड़ रहा है।
2 अक्टूबर को दिल्ली में छात्रों और युवाओं के साथ खड़ी रहेंगी ममता
ममता बनर्जी ने कहा कि अगर 2 अक्टूबर को छात्र युवा आंदोलन होता है तो मैं निश्चित रूप से उनके साथ खड़ी रहूंगी। केंद्र सरकार बंगाल के हक का पैसा नहीं दे रही है। बजट में अन्य राज्यों को फंड मिला है जबकि बंगाल के साथ भेदभाव हो रहा है।100 दिन के काम के 7 हजार करोड़ रुपये नहीं दिए गए। हम पहले सेल्स टैक्स लेते थे, अभी राज्य का पैसा ले लिया जा रहा है, हमें केंद्र से 1.15 लाख करोड़ रुपये मिलना बाकी है। हम भिक्षा नहीं मांगते, लेकिन हम जानते हैं कि आंदोलन के साथ क्या करना है। सीएम ने राज्यपाल पर निशाना साधा और कहा कि राजा का पार्ट लेना है तो लीजिए मगर प्रजा बनने की कोशिश मत कीजिए।

Visited 109 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर